जीप में यूपी की शराब ला रहे तीन आरोपी गिरफ्तार - 58 लीटर मदिरा जब्त

Three accused of bringing liquor from UP arrested in jeep - 58 liter liquor seized
जीप में यूपी की शराब ला रहे तीन आरोपी गिरफ्तार - 58 लीटर मदिरा जब्त
जीप में यूपी की शराब ला रहे तीन आरोपी गिरफ्तार - 58 लीटर मदिरा जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तर प्रदेश से कम कीमत पर शराब खरीदकर जीप के जरिए तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। मौके से वाहन समेत 58 लीटर मदिरा जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टीआई अर्र्चना द्विवेदी ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर भाद तिराहा के पास नाकाबंदी की गई थी, तकरीबन साढ़े 9 बजे बिना नम्बर की डीआई जीप चित्रकूट की तरफ से आई तो संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 300 पाव देशी शराब लोड पाई गई। इस संबंध में जब जीप चालक राजेश दाहिया पुत्र मंटू लाल 39 वर्ष निवासी अहिरगांव  और उसके साथ बैठे अरविंद सिंह उर्फ बिटलू पुत्र भइया सिंह 40 वर्ष निवासी भाद  एवं बिहारी लाल डोहर पुत्र स्वर्गीय फल्लू डोहर 30 वर्ष निवासी कुनेता थाना सभापुर से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अवैध रुप से शराब लाने का जुर्म स्वीकार कर लिया। तब आरोपियों को मदिरा और जीप समेत थाने लाकर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। रविवार सुबह तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई दशरथ सिंह बघेल, आरएस मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष धुर्वे, शंकर दयाल मिश्रा, आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, संदीप तिवारी, प्रशांत परौहा और रामानुज शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   29 Jun 2020 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story