जश्न के दौरान हवा में गोलियां चलाने वाले तीन गिरफ्तार

Three arrested for firing in the air during the celebration
जश्न के दौरान हवा में गोलियां चलाने वाले तीन गिरफ्तार
वीडियो वायरल जश्न के दौरान हवा में गोलियां चलाने वाले तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  बच्चे के जन्म के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में लाइसेंसी रिवाल्वर से हवा में गोलियां चलाना तीन लोगों को मंहगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात कल्याण के तीसगांव इलाके की है। पुलिस ने रिवाल्वर का लाइसेंस भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फायरिंग का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हालांकि इसे 28 दिसंबर को बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक कल्याण के तीसगांव इलाके में जरीमरी मंदिर के पास श्री पैलेस में एक बच्चे के पांच दिन के होने के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान स्टेज पर और उसके नीचे खड़े लोग गाने पर नाच रहे थे। नाचने गाने के दौरान आरोपियों ने हवा में 10 राउंड गोलियां चलाईं थीं। एसीपी उमेश पाटील के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद छानबीन में इस बात की पुष्टि हुई कि यह कल्याण तीसगांव इलाके की है। इसके बाद मामले में आईपीसी की धारा 336, 34 के तहत लोगों की जान खतरे में डालने और हथियार कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में एक और आरोपी की तलाश की जा रही है। फायरिंग के लिए इस्तेमाल हुए तीनों हथियार जब्त कर लिए गए हैं। पाटील ने बताया कि हथियार के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

 

Created On :   12 Jan 2022 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story