नशे  के कारोबार से जुड़े दो विदेशी सहित तीन गिरफ्तार

Three arrested including two foreigners involved in drug trade
नशे  के कारोबार से जुड़े दो विदेशी सहित तीन गिरफ्तार
नशे  के कारोबार से जुड़े दो विदेशी सहित तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डोंगरी पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त दो विदेशियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 लाख 78 हजार रुपए कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार विदेशी मूल के आरोपी तंजानिया के नागरिक हैं। पुलिस ने बताया कि पहने मामले में रिजवान कुरैशी नाम के आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर पकड़ा गया। भिंडी बाजार इलाके में रहने वाले कुरैशी के पास से तलाशी के दौरान 34 ग्राम कोकीन मिली जिसकी कीमत 1 लाख 2 हजार रुपए थी। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने कोकीन दो विदेशी नागरिकों से खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने पायधुनी के एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर सालेह हरीरी और दाजी सुकु नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया। हरीरी के पास से पुलिस ने 48 ग्राम कोकीन बरामद की जिसकी कीमत 1 लाख 44 हजार रुपए थी जबकि सुकू के पास से 44 ग्राम कोकीन बरामद की है गई जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए है। तीनों आरोपियों के खिलाफ डोंगरी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Created On :   9 May 2019 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story