- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Three arrested with three turtles and two-month snake of extinct species
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन कछुए और विलुप्त प्रजाति के दोमुंहे सांप के साथ आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बाघ की खाल मामले में पड़ताल कर रही फॉरेस्ट और पुलिस की टीम को अन्य दुर्लभ व कथित रूप से उपयोगी वन्य जीव भी आरोपियों के पास से हाथ लगे हैं। खाल मामले में गिरफ्तार मुख्य सरगना अविनाश की निशानदेही पर पुलिस और फॉरेस्ट की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।
दो मुंह वाले सांप (सेडबोआ प्रजाति का सर्प) और विलुप्त प्रजाति के कछुआ के व्यापार में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अविनाश और उसके साथी दुर्लभ वन्यजीवों का लंबे समय से व्यापार करते आ रहे हैं। अविनाश की निशानदेही पर पुलिस ने अमरवाड़ा के ग्राम भोकई निवासी महेन्द्र को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तीन कछुआ मिले हैं। वहीं पांढुर्ना के नांदनवाड़ी से बाबूलाल, बैतूल के ग्राम खेड़ली से सुनील को दो मुंह वाले सांप के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कछुआ से निकालते हैं सट्टे का नम्बर
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कछुआ की मदद से सट्टे का नंबर निकाला जाता है। इस वजह से एक कछुआ की कीमत 50000 रुपए या उससे भी अधिक है। इसी तरह दो मुंह वाले सांप की मदद से रुपयों की बरसात की जाती है। इसलिए इसकी कीमत बाजार में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक है।
उपयोगी सिक्के और नोट भी
बाघ की खाल, दुर्लभ जीवों की तस्करी करने वालों का बड़ा चैनल बताया जा रहा है। चैनल के माध्यम से ये लोग कछुआ और सांप के अलावा कथित टोटकों में उपयोगी माने जाने वाले सिक्के और पुराने नोट भी उपलब्ध कराते हैं। सिक्के और नोट का प्रयोग सट्टे का नंबर निकालने में किया जाता है।
जांच में निकला अंतर्राज्यीय गिरोह
बाघ की खाल और दुर्लभ वन्यजीवों की तस्करी में पकड़े गये आरोपियों से बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। आरोपियों के तार महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान सहित प्रदेश के कई जिलों से जुड़ें हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं जो दूसरे राज्यों के हैं। गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की जा रही हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl