- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुदुचेरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन...
पुदुचेरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। माटुंगा स्टेशन के निकट पुदुचेरी एक्सप्रेस (11005) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना शुक्रवार की रात पौने दस बजे उस समय हुई जब सीएसएमटी-गदग एक्सप्रेस के इंजिन ने पुदुचेरी एक्सप्रेस को ठोकर मार दी। इस घटना से अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि अभी इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक गदग एक्सप्रेस के सिग्नल तोड़ने के चलते यह घटना घटी है। लेकिन हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से इस घटना के बाद राहत की दिशा में तत्काल कदम उठाए उठाए गए। जिससे रेलवे के परिचालन में आए अवरोध को दूर कर लिया गया।
इस घटना का असर शनिवार को मुंबई के लोकल ट्रेन के परिचलन पर देखने को मिला । इसके साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनो को रद्द भी करना पड़ा। इस घटना के चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया। घटना की वजह से चलते मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस,पुणे-मुंबई सिंहगड़ एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे सिंहगड़ एक्सप्रेस,मुंबई- मनमाड समर स्पेशल,मनमाड-मुंबई समर स्पेशल व पुणे डेक्कन क्विन एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा है। जबकि मुंबई –पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस,मुंबई-करमाली तेजस एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।
पुलिस विभाग की परीक्षा के परिक्षार्थियों को हुई परेशानी
इस घटना के चलते सबसे ज्यादा मुंबई की लोकल ट्रेन की सेवा प्रभावित हुई। जिसके चलते शनिवार को पुलिस उपनिरीक्षक(पीएसआई) पद की सुबह 11 बजे आयोजित परीक्षा में कई परिक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच सके। राज्य के विभिन्न इलाकों से युवक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आए थे। लोकल ट्रेन के देरी चलते कुछ लोग सिर्फ पांच से दस मिनट के विलंब से परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। फिर भी उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।
Created On :   16 April 2022 9:18 PM IST