हाइवे पर डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस व दो गाडिय़ां जप्त 

Three crooks planning robbery arrested on highway, bagged with cartridges and two carts
हाइवे पर डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस व दो गाडिय़ां जप्त 
हाइवे पर डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस व दो गाडिय़ां जप्त 


डिजिटल डेस्क शहडोल। हाइवे पर डकैती की योजना बनाते तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि 4-5 अन्य पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की दो नई बोलेरो वाहन, 315 बोर का एक कट्टा, दो जिंदा करतूस, एक बका, शब्बल व दोनों वाहनों में रखे 15 नग जरीकेन बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आयुध अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी ट्रकों से हो रही लूटपाट के मामलों में शामिल हो सकते हैं, पुलिस द्वारा रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनसे कई अपराधों का खुलासा होने की संभावना है।
गौरतलब है कि जिले के अनेक स्थानों पर ट्रकों से डीजल की चोरी व चालकों को लूटने की अनेक वारदातें सामने आई थीं। बिना नंबर की बोलेरो वाहन जिले में घूकने की खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसमें सवार संदिग्ध लोगों पर शंका जाहिर की गई थी। पुलिस ने इसे गंभीरता लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सोहागपुर, कोतवाली व अन्य थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस बीच मंगलवार को तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि रीवा रोड रोहनिया रोड के पास बिना नंबर की दो बोलेरो वाहन खड़ी हैं, जिसके आसपास कुछ हथियारबंद लोग खड़े हैं। गश्त प्रभारी एसआई कुंदन मानेश्वर व एएसआई रजनीश तिवारी द्वारा बल को सूचना देने के साथ दो टीमें बनाकर उक्त स्थल की घेराबंदी कर तीन को दबोज, लिया जबकि 4-5 भाग निकले। उक्त लोग लूट की योजना बना रहे थे। मौके से सीताराम राठौर व रामदीन राठौर दोनों निवासी पसला जिला अनूपपुर एवं देवकुमार लोनी निवासी सिलपुर अनूपपुर को पकड़ लिया गया।  फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। उक्त कार्रवाई में एसपी के मार्गदर्शन में एएसपी प्रवीण कुमार, डीएसपी वीडी पाण्डेय, एसआई कुंदन, एएसआई रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, दिलीप सिंह, आर कृष्ण कुमार, मुमताल करैशी, लाला चौधरी, गजरूप सिंह, शिवकरण आदि का सहयोग रहा। एसपी द्वारा इन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Created On :   11 Dec 2019 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story