ईंट से भरा वाहन पलटा, 3 मृत 3 गंभीर, तीन घंटे बाद निकाले शव

Three death in a road accident
ईंट से भरा वाहन पलटा, 3 मृत 3 गंभीर, तीन घंटे बाद निकाले शव
ईंट से भरा वाहन पलटा, 3 मृत 3 गंभीर, तीन घंटे बाद निकाले शव

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, शहडोल। ईंटों से भरा मेटाडोर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार तीन श्रमिकों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम साबो में हुई। जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4118 ग्राम साबो से र्इंट लेकर बुढ़ार की तरफ आने के लिए निकला था। बस्ती से बाहर निकलते ही तालाब के ठीक सामने मोड़ पर तेज गति होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के ऊपर बैठे सभी श्रमिक वाहन के नीचे ईंट में दब गए। जिनके शव करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद क्षत्-विक्षत् हालत में बमुश्किल निकाला जा सका। हादसे का शिकार वाहन खैरहा निवासी मजहर खान का बताया गया है, जिसे अरसद चला रहा था। दुर्घटना चालक की लापरवाही से कारित होना बताया गया है। 

इनकी हुई मौत
दुर्घटना में 3 लोगों के मरने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। मृतकों में आशा बाई कोल (30) पति ददुआ आजाद कोल, अमसिया बाई कोल (37) पति अमर कोल, टेलगी कोल (38) पति सुखसेन कोल सभी निवासी ग्राम पिपरिया बताये गये हैं। वहीं घटना में तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल भी हो गये, जिन्हें बुढ़ार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जिनमें धानमति (45) पति उमेश कोल, राजकुमार कोल (19) पिता हरबिसाहन कोल, पप्पू कोल (20) पिता रामचरण कोल निवासी पिपरिया शामिल हैं। 

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय ने प्रधान आरक्षक वेद प्रकाश व अन्य बल को मौके लिए रवाना किया। वहीं अनुविभागीय अधिकारी शिवेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बुढ़ार प्रफुल्ल राय, बुढ़ार थाने के पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंच गये। तब तक घायलों को बुढ़ार स्थित अस्पताल भेजा जा चुका था और तीनों लाशें पलटे हुए मेटाडोर के नीचे दबी पड़ी थी। 


चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। तीन लोगों की मौत हुई है। चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
-अरुण पाण्डेय, टीआई अमलाई

Created On :   29 Jun 2017 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story