शराब की लत ने ली तीन लोगों की जान, नशे में पी लिया जहर 

Three drunken consumed poison death at junnardeo
शराब की लत ने ली तीन लोगों की जान, नशे में पी लिया जहर 
शराब की लत ने ली तीन लोगों की जान, नशे में पी लिया जहर 

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शराब की लत यहां तीन लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई । तीन अलग अलग जगह शराब के नशे में जहर पीने वालों को इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका । इस संबंध में बताया गया है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जहर खाने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पहला मामला जुन्नारदेव का है। सोमवार रात आठ बजे जुन्नारदेव निवासी 45 वर्षीय रामप्रसाद पिता पिल्लू मालवी को जहर पीने की वजह से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह दूसरी घटना उमरानाला चौकी क्षेत्र के मुरमारी की है। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे 46 वर्षीय मेहरलाल पिता माहू उईके ने अज्ञात कारणों के चलते जहर पी लिया। जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल लाया। यहां दोपहर 12 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरा मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के नई आबादी का है। सोमवार रात नई आबादी निवासी 36 वर्षीय आशीष पिता रमेश शुक्ला ने अज्ञात कारणों के चलते जहर पी लिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।  

शराब के आदी थे मृतक

पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक शराब के आदी थे। जुन्नारदेव के रामप्रसाद  मालवी की पत्नी दुर्गाबाई ने बयान में बताया कि सोमवार रात शराब के नशे में विवाद करने के बाद दुकान जाकर रामप्रसाद ने जहर पी लिया था। वहीं मेहरलाल के बेटे ने बयान दिया है कि पिता शराब का आदी था। मंगलवार सुबह खेत में अज्ञात कारणों के चलते जहर पी लिया। इसी तरह नई आबादी निवासी आशीष शुक्ला के परिजनों ने बयान दिया है कि आशीष सोमवार रात शराब के नशे में आया और उल्टियां करने लगा। उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   31 July 2019 7:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story