जहर पीने से तीन की हालत गंभीर, अस्पतालों में जारी है इलाज

Three in critical condition after drinking poison, treatment continues in hospitals
जहर पीने से तीन की हालत गंभीर, अस्पतालों में जारी है इलाज
खामगांव जहर पीने से तीन की हालत गंभीर, अस्पतालों में जारी है इलाज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। जहरीली दवा पीने से विविध घटनाओं में तीन की हालत गंभीर है। घटना स्थानीय बालापुर फैल तथा शेगांव तहसील के मोरगांव  दिग्रस में ११ तथा १२  मार्च को घटी। उक्त तीनों को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय  बालापुर फैल परिसर निवासी सुमित रूपचंद हेलोडे (२१) इस युवक की जहर पीने से हालत गंभीर हुई। यह प्रकार नजर आते ही  ११  मार्च को रिश्तेदारों ने उसे गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में भर्ती किया। घटना की जानकारी शहर पुलिस को दी गई। दूसरी घटना में बालापुर फैल परिसर निवासी अनिल नामदेव सोनोने (२०)  इस युवक ने भी ११ मार्च को जहरीली दवा पीने से उसकी हालत गंभीर हुई। यह प्रकार नजर आते ही उसे तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया, तीसरी घटना में शेगांव तहसील के मोरगांव दिग्रस निवासी गोकुल रा डाबेराव (२४) ने चूहे मारने की दवा खाने से उसकी हालत गंभीर हुई। यह प्रकार नजर आते ही रिश्तेदारों ने उसे १२ मार्च की रात यहां के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया। जहरीली दवा पीने के कारणों का पता नहीं चल सका।
 

Created On :   14 March 2023 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story