हवाई अड्डे पर गिरफ्तार दक्षिण अफ्रिका की महिला से तीन किलो ड्रग्ज बरामद

Three kg drugs recovered from South African woman arrested at airport
हवाई अड्डे पर गिरफ्तार दक्षिण अफ्रिका की महिला से तीन किलो ड्रग्ज बरामद
हवाई अड्डे पर गिरफ्तार दक्षिण अफ्रिका की महिला से तीन किलो ड्रग्ज बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हेरोइन की तस्करी के आरोप में दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला के पास से करीब तीन किलो हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत नौ करोड़ रुपए है। इसके अलावा महिला के पास से 10 हजार रुपए की दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा रैंड भी बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी ने महिला यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार महिला का नाम खानइसाइल खालिशवायो है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के मुताबिक महिला कतर एयरवेज की उड़ान संख्या क्यूआर 0556 के जरिए जोहानेसबर्ग से दोहा होते हुए मुंबई पहुंची थी। उसके पास भूरे रंग की ट्राली बैग थी। अधिकारियों को महिला पर शक हुआ और उसके बैग की गहन तलाशी ली गई तो उसमें गुप्त जगह मिली जिसमें हेरोइन के दो पैकेट मिले। इसके बाद बैग के एक और हिस्से से भी हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया। बरामद कुल हेरोइन 2 किलो 960 ग्राम थी।

इसके बाद एनसीबी ने एनडीपीएस कानून की धारा 8 (सी), 21 (सी) के तहत नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला नशे की तस्करी करने वाले जिस गिरोह से जुड़ी हुई है एनसीबी उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। बता दें कि हेरोइन पोस्त के पौधे से निकलने वाले पदार्थ से बनाया जाता है। इसका सेवन पानी में मिलाकर इंजेक्शन के साथ, स्मोकिंग के जरिए या नाक से खींचकर भी किया जाता है।       

 

Created On :   18 Feb 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story