मरम्मत के दौरान गिरी इमारत, तीन की मौत आठ जख्मी, छह सालों में 234 ने गंवाई जान

Three killed and eight injured in building collapse during repair
मरम्मत के दौरान गिरी इमारत, तीन की मौत आठ जख्मी, छह सालों में 234 ने गंवाई जान
मरम्मत के दौरान गिरी इमारत, तीन की मौत आठ जख्मी, छह सालों में 234 ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के गोरेगांव इलाके में मरम्मत कार्य के दौरान एक दो मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि आठ जख्मी हो गए। हादसा रविवार सुबह सवा नौ बजे के करीब हुआ। गोरेगावं पश्चिम के मोतीलाल नगर इलाके में म्हाडा की चॉल में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इमारत में मजदूरों के साथ उनके परिवार वाले भी थे। करीब चार घंटे तक चले राहत और बचावकार्य के दौरान मलबे में दबे सभी 11 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल आठ लोगों का सिद्धार्थ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से पांच लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि मंगल बानसा (35), मुन्ना शेख (30) और शेखर (35) नाम के तीन घायलों का इलाज जारी है। दो मृतकों की पहचान सुभाष चव्हाण (38), श्रवण कुमार गोरेमंडल (27) के रूप में हुई है तीसरे व्यक्ति की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई थी। गोरेगांव पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

छह साल में 234 लोगों ने गंवाई जान, 840 जख्मी
मुंबई में पिछले छह सालों में 2704 इमारत से जुड़ी दुर्घटनाओं में 234 लोगों की मौत हुई है, जबकि 840 लोग घायल हुए हैं। मुंबई महानगर पालिका ने आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख को यह जानकारी दी है। आपातकाल व्यवस्थापन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2012 से जुलाई 2018 के बीच महानगर में इमारत गिरने से जुड़े 2704 हादसे हुए। शेख के मुताबिक आतंकी वारदातों से ज्यादा लोगों की मौत इमारत से जुड़े हादसों में होती है ऐसे में मनपा आयुक्त और दमकल प्रमुख को इस बाबत ठोस कदम उठाना चाहिए। 
 

Created On :   23 Dec 2018 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story