- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दुर्घटना में तीन की मौत, चार गंभीर
दुर्घटना में तीन की मौत, चार गंभीर

डिजिटल डेस्क, अमरावती/यवतमाल. जिलों में अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। अमरावती जिले की नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले लोणी टाकली थाना क्षेत्र के बेलोरा हवाईअड्डे के पास के मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार के चालक ने विपरीत दिशा से यवतमाल की तरफ जा रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृत युवकों के नाम बैतूल निवासी शैलेश मालवीय (35) और अभिषेक मालवीय (38) है। हादसा 15 अप्रैल की रात को हुआ। वहीं अमरावती जिले के माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र के मोर्शी रोड स्थित वाघोली फाटा के पास शुक्रवार 15 अप्रैल की रात 11 बजे किसी अज्ञात वाहन नेे पैदल जा रहे एक 27 वर्षीय युवक को उड़ा दिया। दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। मृत युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। यवतमाल जिले की कलंब तहसील से दो किमी दूर कामठवाड़ा गांव केे पास तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में नागपुर के 3 समेत 4 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में नागपुर के गुरूबच्चनसिंह चौधरी (55), कीर्ति शिरपुरकर (27), दीप्ति सावरकर (30) और लातुर निवासी ड्राइवर संकेत डोंगरे (30) शामिल है।
Created On :   16 April 2022 9:52 PM IST