भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में तीन और गिरफ्तार, एनआईए की कार्रवाई 

Three more arrested in Bhima Koregaon violence case, NIA action
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में तीन और गिरफ्तार, एनआईए की कार्रवाई 
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में तीन और गिरफ्तार, एनआईए की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों पुणे के रहने वाले हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी कबीर कला मंच से जुड़े हुए हैं जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के विचारों पर चलने वाला संगठन बताया जाता है। जांच एजेंसी ने सागर गोरखे और रमेश गायचोर को सोमवार को गिरफ्तार किया था जबकि ज्योति जगताप को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। शनिवार वाडा में आयोजित एल्गार परिषद के बाद ही भीमा-कोरेगांव में हिंसा हुई थी। जांच एजेंसी के मुताबिक छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ है कि सीपीआई (माओवादी) के बड़े नेता एल्गार परिषद के आयोजकों के साथ संपर्क में थे। आरोपी माओवादी और नक्सली विचारों को बढ़ावा देना चाहते थे जिससे गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। पुणे पुलिस ने इस मामले में दो आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें अभी  गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के भी नाम हैं। इसी साल जनवरी महीने में एनआईए ने मामले की जांच शुरू की थी और आनंद तेलतुंबडे, गौतम नवलखा और हेनीबाबू तराईल नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

हथियार चलाने की ली थी ट्रेनिंग

एनआईए का दावा है कि गिरफ्तार तीनों आरोपी माओवादी और नक्सली विचारधारा का शहरी इलाकों में प्रचार कर रहे थे। तीनों मामले में फरार मिलिंद तेलतुंबडे के संपर्क में थे और इस साजिश का हिस्सा थे। कबीर कलामंच से जुड़े लोग जंगल में गए जहां उन्हें हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग दी गई थी। साथ ही उन्हें माओवादी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों को मुंबई की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 11 सितंबर तक एनआईए हिरासत में भेज दिया गया है।  
 

Created On :   8 Sept 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story