एनआईए की रडार पर तीन और संदिग्ध, एक-दो दिन में नागपुर के मोमिनपुरा जाएगी टीम

Three more suspects on NIAs radar, team will go to Mominpura, Nagpur in a day or two
एनआईए की रडार पर तीन और संदिग्ध, एक-दो दिन में नागपुर के मोमिनपुरा जाएगी टीम
कोल्हे हत्याकांड एनआईए की रडार पर तीन और संदिग्ध, एक-दो दिन में नागपुर के मोमिनपुरा जाएगी टीम

डिजिटल डेस्क, अमरावती. कोल्हे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार की रात मंुबई रवाना किया गया है। जबकि एनआई के अफसर अभी भी अमरावती में दाखिल होकर आरोपियों से जब्त किए गए दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने में जुटी है। जहां एनआईए के रडार पर अभी तीन और संदिग्ध बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जून को कोल्हे की हत्या के पूर्व इरफान जिन लोगों से मिला था या जिन लोगों के संपर्क में था। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे तीन संदिग्ध फिलहाल एनआईए की रडार पर हैं। गिरफ्तार मौलवी मुश्तिक अहमद और अब्दुल अरबाज के घर से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हंै। इसके अलावा पूर्व भी जब्त किए गए कागजात ऐसे कुल 265 पन्नों की फाइल खंगाली जा रही है। साथ ही एक-दो दिन में एनआईए नागपुर के मोमिनपुरा में भी दस्तक दे सकती है। वहीं दूसरी ओर शुरुआती गिरफ्तार सात आरोपियों को शुक्रवार 5 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखा जाना था। जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। 

 

Created On :   4 Aug 2022 5:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story