- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिले में हर घंटे तीन लोग हो रहे...
जिले में हर घंटे तीन लोग हो रहे संक्रमित -10 दिनों में 724 मिले पॉजिटिव, 12 मौत, इलाज के संसाधन वही पुराने
डिजिटल डेस्क शहडोल । कोरोना का संक्रमण शहडोल जिले में भयावह रूप लेता जा रहा है। इसके तेजी से फैलने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रत्येक दिन 72 और हर घंटे तीन लोगों को कोरोना अपनी चपेट में लेता जा रहा है। बीते 10 दिनों में जिले में 724 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 1500 से ऊपर जा पहुंची है। वहीं 10 दिन में 12 लोग कोरोना जंग से हारकर मौत के आगोश में समा चुके हैं। 41 पीडि़त मरीज अभी भी आईसूयी में आक्सीजन पर हैं, और 9 गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि रिकव्हरी रेट भी बेहतर है, क्योंकि 950 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार होने के बाद स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं।
पुराने संसाधनों पर निर्भर
कोरोना का संक्रमण शहडोल जिले में भयावह रूप लेता जा रहा है। इसके तेजी से फैलने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रत्येक दिन 72 और हर घंटे तीन लोगों को कोरोना अपनी चपेट में लेता जा रहा है। बीते 10 दिनों में जिले में 724 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 1500 से ऊपर जा पहुंची है। वहीं 10 दिन में 12 लोग कोरोना जंग से हारकर मौत के आगोश में समा चुके हैं। 41 पीडि़त मरीज अभी भी आईसूयी में आक्सीजन पर हैं, और 9 गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि रिकव्हरी रेट भी बेहतर है, क्योंकि 950 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार होने के बाद स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं।
40 डॉक्टरों की और डिमांड
बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में और चिकित्सकों की जरूरत महसूस की जाने लगी है। वर्तमान में जितने भी डॉक्टर हैं सब की ड्यूटी लगाए जाने के बाद और स्टॉफ की जरूरत है। डीन डॉ. मिलिंद सिरालकर ने बताया कि कोविड के लिए हुई भर्तियों के बाद कर्मचारियों की सेवा मिल रही है। लेकिन एनएचएम के माध्यम से 40 और डॉक्टरों की डिमांड भेजी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जितने मरीज हैं उन्हें देखते हुए उपचार के पर्याप्त संसाधन हमारे पास मौजूद हैं।
समय पर नहीं मिलती जानकारी
विभाग के दावे के विपरीत मरीजों को उनकी रिपोर्ट की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती। जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आती है उन्हें जानकारी मिलने में हफ्तों लग जाते हैं वहीं जो पॉजिटिव होते हैं उन्हें भी जानकारी होने में 2-3 दिन का समय लग जाता है। यह भी पता चला है होम आइसोलेशन वाले मरीजों की पूछपरख करने में कोताही बरती जा रही है। जबकि कमिश्नर और कलेक्टर की ओर से सख्त हिदायत है कि घर में रहकर इजाज करने वालों की सतत मानीटरिंग हो।
इनका कहना है
मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन विभाग के पास इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। पूर्व में जो क्षमता बनाई गई थी उस अनुरूप व्यवस्था हो रही है। अभी हमारी इतनी क्षमता है कि हम सबको प्रापर इलाज दे सकें।
डॉ. राजेश पाण्डेय, सीएचएचओ शहडोल
Created On :   23 Sept 2020 6:22 PM IST