- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक रात में तीन लोगों की हत्या:...
एक रात में तीन लोगों की हत्या: प्रेमी से पति की कराई हत्या, बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले में मंगलवार खूनी साबित हुआ। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पहली घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र की है जहां एक महिला ने अपने प्रेमी से अपने ही पति की निर्मम हत्या करा दी। वहीं सोहागपुर थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। जबकि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में भी मामूली विवाद में ग्रामीण द्वारा भाई की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है, जबकि बुढ़ार व सोहागपुर में हुई वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बुढ़ार थाना क्षेत्र के बाइपास में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें मासूम बेटी के सामने पिता की हत्या कर दी गई। मां मूक दर्शक बनी रही, क्योंकि उसी ने पति के हत्या की साजिश रची थी। ओरिएण्ट पेपर मिल में कार्यरत ओपमएम कालोनी निवासी करीब 35 वर्षीय मुकेश सिंह को इसका अंदाजा नहीं था कि मंगलवार की रात उसकी अंतिम होगी। उसकी पत्नी प्रियंका सिंह को अपने भाई के साले अमित सिंह से प्रेम हो गया था। लेकिन पति दोनों के संबंध में रोड़ा बन रहा था। दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मंगलवार को प्रियंका अपने पति व 4 वर्ष की बच्ची के साथ शहडोल इलाज कराने के बहाने आई। लौटते समय रात करीब 8.45 बज गए। योजना के मुताबिक मारुति पेट्रोल पंप के पास उसने बाइक रुकवाई। पीछा कर रहे अमित सिंह अपने साथी भोलू केवट के साथ अचानक पहुंचा। भोलू ने मुकेश को पकड़ा और अमित ने लोहे की बोल्ट लगे मोटे राड से मुकेश के चेहरे पर दनादन वार करना शुरु कर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रियंका वहीं पास में खड़ी थी। चार साल की बेटी को साड़ी के पल्लू में छिपा लिया था।
पत्नी ने रची हत्या की साजिश, लूट का मामला दिखाने का प्रयास-
साजिशन की गई हत्या को आरोपियों ने लूट का मामला बनाने का भरसक प्रयास किया। मृतक की बाइक व मोबाइल आरोपी वहां से ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लहुलुहान अवस्था में मुकेश सड़क किनारे पड़ा था। प्रियंका ने पहले बताया कि एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन मृतक के चेहरे पर चोट को देखकर पुलिस ने पूछा तो बताया कि कुछ बदमाश लूटने के उद्देश्य से मारा है। शंका होने पर पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरु की। मोबाइल लोकेशन व संबंधों की बात सामने आने पर आरोपी अमित के मोबाइल का लोकेशन स्थल के पास मिला। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपराध करना कबूल कर लिया। पुलिस ने धारा 302, 201, 120 बी ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामूली विवाद में भाई की हत्या-
सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत गोरतरा के झिरियाटोला में मामूली बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई को डण्डे से पीट पीटकर मार डाला। पुलिस के अनुसार राजभान सिंह उर्फ पप्पू 32 वर्ष और उसके बड़े भाई उदयभान उर्फ बबलू सिंह के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि उनके जीजा के भाई के मरने के बाद वहां क्यों नहीं गया। मंगलवार की शाम 7 बजे दोनों के विवाद को टालने उनकी मां चंद्रवती ने समझाया था। लेकिन पता चला कि रात को राजभान बड़े भाई उदयभान के यहां जाकर फिर विवाद कर रहा है। इसी बीच उदयभान ने डण्डे से वार कर राजभान की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को सच्चाई पता चली। कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपसी विवाद में हुई हत्या-
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हुडऱहा में 42 वर्षीय ग्रामीण की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर जितेंद्र सिंह पिता रामगोपाल सिंह की मंगलवार की रात हत्या की गई। सूचना पर थाना से पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पता चला है कि कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Created On :   14 Jan 2021 1:02 PM IST