कोरोना संक्रमित जुन्नारदेव विधायक के निज सचिव समेत तीन पॉजिटिव

Three positives including personal secretary of Corona-infected Junnardev MLA
 कोरोना संक्रमित जुन्नारदेव विधायक के निज सचिव समेत तीन पॉजिटिव
 कोरोना संक्रमित जुन्नारदेव विधायक के निज सचिव समेत तीन पॉजिटिव

भोपाल में कराई थी कोरोना की जांच में मिले संक्रमित
डिजिटल डेस्क जुन्नारदेव।
कोरोना संक्रमित जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके के संपर्क में आए उनके निज सचिव, सलाहकार (मित्र), गनमैन व ड्राइवर ने अपना स्वाव सेंपल जांच के लिए दिया था। शुक्रवार को चारों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। निज सचिव, सलाहकार और ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं गनमैन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
गौरतलब है कि 5 जुलाई को जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके भोपाल में कोरोना पॉजिटिव आए थे। वे चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे है। विधायक के संपर्क में आने वाले उनके निज सचिव, सलाहकार, गनमैन और ड्राइवर ने भी भोपाल में कोरोना जांच कराई थी। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट में गनमैन को छोड़कर तीनों कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं दूसरी ओर उनके संपर्क में आने वाले जुन्नारदेव के 22 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं कन्हान क्षेत्रीय अस्पताल में क्वारेंटाइन हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित 8 और फार्म हाउस में क्वारेंटाइन हुए 7 लोगों के अलावा पांचों विधायक व उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Created On :   8 Aug 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story