- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समुद्र में डूबने से तीन स्कूली...
समुद्र में डूबने से तीन स्कूली बच्चों की मौत, सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के दादर क्षेत्र स्थिति शिवाजी पार्क चौपाटी के पास समुद्री लहरों में मस्ती करने आए तीन स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे यूएम मुंबई महानगरपालिका स्कूल के छात्र थे और धारावी के रहने वाले थे। इन तीनों बच्चों की मौत के बाद से समुद्र के किनारे शासन और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बच्चों को बचाने का किया पूरा प्रयास
इस घटना के दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने इन बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिन तीन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम भरत हनुमंता,अनूप यादव व रोहित यादव हैं। अनूप व रोहित की मौत उसी समय हो गई थी। जब उन्हें समुद्र से बाहर निकाला गया। जबकि भरत को इलाज के लिए भाभा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे वहां पर तैरने के लिए आए थे, लेकिन वे कब समुद्र के गहरे हिस्से में पहुंच गए उन्हें पता ही नहीं चला। जैसे ही बच्चों को डूबते हुए देखा गया वैसे ही इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारी तुरंत वहां पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। लेकिन उन्हें बच्चों को बचाने में सफलता नहीं मिली।
Created On :   5 Aug 2017 10:30 PM IST