पुरस्कार विजेता शिक्षकों का बने शिक्षक परिषद - शिक्षामंत्री की इच्छा
मुंबई में प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने वाले राज्य शिक्षक और सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षक पुरस्कार विजेताओं को एकत्रित कर एक शिक्षक परिषद बनाने की आवश्यक है। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने यह बात कही। गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर प्राथमिक, माध्यमिक और विशेष शिक्षक, आदिवासी विभाग के प्राथमिक शिक्षक और सावित्रीबाई फुले आदर्श स्त्री शिक्षिकाओं को साल 2018-19 का आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। रंगशारदा सभागार में आयोजित समारोह में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री आशीष शेलार मौजूद थे। तावडे ने कहा कि शिक्षक परिषद के माध्यम से पुरस्कार विजेता शिक्षकों के अनुभव से विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं मंत्री स्कूली शिक्षा मंत्री शेलार ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षक रोल मॉडल होते हैं। शिक्षकों को विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जोर देना चाहिए।
107 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार
स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से साल 2018-19 के लिए राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार 107 शिक्षकों को दिया गया। इसमें 37 प्राथमिक शिक्षक, 39 माध्यमिक शिक्षक, 18 आदिवासी क्षेत्र मंि उत्कृष्ट काम करने वाले प्राथमिक शिक्षक, 8 सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षिका, 2 विशेष शिक्षक (कला-खेल) तथा 1 विकलांग स्कूल के शिक्षक, 1 गाईड शिक्षक और 1 स्काऊट शिक्षक का समावेश है। राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को एक लाख रुपए, मानपत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्राथमिक शिक्षक पुरस्कार
नागपुर के जिला परिषद स्कूल राजूलवाडी पंचायत समिति उमरेड के सहायक शिक्षक बलीराम दादाजी चापले, चंद्रपुर के जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक हिंदी स्कूल के घुग्घुस पंचायत समिति के सहयाक शिक्षक अनिल मारोतराव दागमवार, अकोला के जिला परिषद प्राथमिक स्कूल दधम पंचायत समिति बालापुर के सहायक शिक्षक सोनोने दत्तात्रय रामचंद्र और अमरावती के जिला परिषद पूर्व माध्यमिक भानखेड के सहायक शिक्षक विलास वासुदेवराव बाबरे को शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
माध्यमिक शिक्षक पुरस्कार
नागपुर के मोहनलाल रूधवानी सिंधी हिन्दी बॉईज हाइस्कूल व जूनियर कॉलेज, पंचपावली की सहायक शिक्षक चित्रा बिभूतीरंजन मुजुमदार, औरंगाबाद के संस्कार प्रबोधिनी स्कूल शिवशंकर कॉलनी तानाजी चौक के सहायक शिक्षक सुनील अभिमन निकम और अकोला के आकोट तहसील के श्री. सरस्वती विद्यालय के सहायक शिक्षक नितीन सुरेश शेगोकार को पुरस्कार दिया गया है।
सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षिका पुरस्कार
नाशिक विभाग में नाशिक के निफाड तहसील के जिला परिषद प्राथमिक स्कूल क्रमांक 1 की सहायक शिक्षक डॉ. मेघा बाललिंग जंगम, औरंगाबाद विभाग में औरंगाबाद के एम.आइ.टी.हाइस्कूल, एन-४, सिडको की सहायक शिक्षक कविता बबनराव रगडे, नागपुर विभाग में गोंदिया के आमगांव तहसील के जिला परिषद प्राथमिक स्कूल कुंभारटोली की सहायक शिक्षक दीक्षा महादेव फुलझेले, अमरावती विभाग में अमरावती के शिवाजी बहुउद्देशीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कनिष्ठ महाविद्यालय शिवाजीनगर की सहायक शिक्षक राधिका गौतमकुमार देशमुख, लातूर विभाग में नांदेड़ के अर्धापुर तहसील के जिला परिषद हाइस्कूल के सहायक शिक्षक फारुखी आखेला नदीम नियामतुल्लाह को पुरस्कार दिया गया है।