सेप्टिक टैंक में सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत, पांच घायल

Three workers dead during cleaning in septic tank, five injured
सेप्टिक टैंक में सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत, पांच घायल
सेप्टिक टैंक में सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सुरक्षा में लापरवाही एक बार फिर मजदूरों की जान पर भारी पड़ी है। जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ठाणे के ढोकालीनाका इलाके में स्थित पॉस सोसायटी प्राइड प्रेसिडेंसी लग्जूरिया में हुआ।

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम अमित पुहाल, अमन बादल और अजय भुंबक है। इसके अलावा विजेंद्र हतवाल, मनजीत वैद्य, जसबीर पुहाल, अजय पुहाल और रुमेर पुहाल नाम के मजदूरों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसा गुरूवार रात साढ़े 12 बजे के करीब हुआ। सभी मजदूर सफाई के लिए टंकी में उतरे लेकिन उनका दम घुटने लगा। मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला गया।

आठों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर ठाणे के ही मीरा रोड इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एक सप्ताह पहले ही नालासोपारा इलाके में भी सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे ऐसे हादसों के चलते सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

Created On :   10 May 2019 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story