कपड़े पहनाने में मदद के नाम पर नाबालिग से छेड़छाड़ करनेवाले सेल्समेन को तीन साल की सजा

Three years jail for a salesman who molested a minor in the name of helping him in getting dressed
कपड़े पहनाने में मदद के नाम पर नाबालिग से छेड़छाड़ करनेवाले सेल्समेन को तीन साल की सजा
कोर्ट कपड़े पहनाने में मदद के नाम पर नाबालिग से छेड़छाड़ करनेवाले सेल्समेन को तीन साल की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने कपड़े पहनाने में मदद के नाम पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड करनेवाले एक साड़ी की दुकान में कार्यरत सेल्समेन को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में नाबालिग पीड़ित लड़की की गवाही पूरी तरह से विश्वसनीय नजर आ रही है और यह आरोपी को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त है। हालांकि आरोपी ने विशेष न्यायाधीश एए खान के सामने दावा किया था कि उसने लड़की की मां को खरीददारी में कोई छूट नहीं दी थी इसलिए उसे झूठे मामले में फंसाया गया है किंतु न्यायाधीश ने आरोपी की इस बात को अस्वीकार करते हुए उसे तीन साल के कारावास की सजा सुनाई। 
 
 

Created On :   16 Jun 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story