- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पत्नी के पेट पर बैठकर घोंट दिया...
पत्नी के पेट पर बैठकर घोंट दिया गला, भाई की मदद से झाड़यों में फेंका शव
डिजिटल डेस्क शहडोल। चरित्र शंका पर एक युवक ने अपनी पत्नी की निमर्मता से हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 8.8.2021 को राजेन्द्र 31 वर्ष पिता रामकुमार कोल निवासी ग्राम मगरदहा बंधाटोला थाना देवलोंद द्वारा सूचना दिया गया कि आज सुबह 7-8 बजे मेरी पत्नी राजकुमारी कोल मुझे दिशा मैदान जाने के लिए बताकर घर से गई थी, जो वापस नहीं आने पर गाव में आसपास पता तलाश किया। शाम करीब 5 बजे मगरदहा बंधाटोला में नहर किनारे मृतक हालत में पड़ा मिला। सूचना पर देहाती मर्ग कायम कर जांच पंचायत नामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला मुंह दबाकर हत्या करना बताया गया, जिस पर धारा 302, 201 ताहि के तहत अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबृद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता पर एसपी ने बनाई दो टीम
चूंकि प्रकऱण गम्भीर प्रकृति का होने से अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मुकेश वैश्य अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व भविष्य भास्कर (एस.डी.ओ.पी ब्यौहारी) के निर्देशन में मामले की विवेचना एवं अज्ञात आरोपी के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर घटना स्थल देवलोंद का निरीक्षण विवेचना हेतु में रवाना किया गया था। हमराह निरीक्षक के.एन. बंजारे थाना प्रभारी देवलोंद, निरी. अनिल पटेल थाना प्रभारी ब्यौहारी, उप.निरी. जी.डी. तिवारी थाना ब्यौहारी, उप.निरी. बृजेन्द्र कुमार मिश्र थाना प्रभारी सीधी, उप.निरी. राकेश मिश्रा (शहडोल), सउनि एहसान खान थाना पपौध, थाना स्टाफ, सउनि सुशील कुमार तिवारी, सउनि गजेन्द्र सिहं, एम.टी. सउनि इन्द्रभान पटेल, प्र.आर. देवराज नट, प्र.आर. प्रदीप द्विवेदी, महिला प्र.आर. ललिता पटेल, आर. सुखेन्द्र त्रिपाठी, आर. सत्रुहन सिहं सेंगर, आर. मनीष सिहं, आर. मनोहर ओसारी को तत्काल घटना स्थल विवेचना एवं स्थिति पर नियंत्रण हेतु रवाना किया गया।
दूसरे से करती थी फोन पर बात, इसलिए मार दिया
घटना की स्थिति एवं विवेचना से मृतिका का पति राजेन्द्र कोल, देवर धीरेन्द्र कोल 20 वर्ष निवासी मगरदहा बंधाटोला के ऊपर ही शंका होने से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार कर लिया। उन्होनें बताया कि सूरज कोल व रामलाल कोल इसके पत्नी से बातचीत करता था। जिन्हें इसके द्वारा मना किया गया था, नहीं मानने पर 4 माह पहले पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिये थे। दिनांक 03.08.21 को भी पत्नी को सूरज से मोबाइल से बात करते पकड़ लिया था। दिनांक 07.08.21 को 7-8 बजे कुछ अधेरा था। उसी समय सूरज कोल व मेरी पत्नी हैण्डपम्प के पास दोनों बातचीत करते मिले। सूरज देखकर भाग गया। अपनी पत्नी की बाल पकड़ कर खींचते घर लाया, मारपीट किया। कमरे के अंदर पटक कर उसके पेट में बैठकर पत्नी को गला व मुंह दबा कर हत्या कर दिया और छोटे भाई धीरेन्द्र के साथ लाश को नहर के किनारे झाड़ी मे छिपा दिया। दोपहर 3 बजे शव को फिर उठाकर नहर किनारे रखकर 100 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस को गुमराह कर पत्नी को सुबह से घर से निकलने की घटना बताई। आरोपियो के विरूद्ध धारा 302, 201 ता.हि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को घटना के 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।
Created On :   14 Aug 2021 7:45 PM IST