- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- देवरी में ट्रैक्टर के सामने आया...
देवरी में ट्रैक्टर के सामने आया बाघ, ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। पेंच पार्क से लगे वन क्षेत्र में लगातार बाघ की मौजूदगी बढ़ते जा रही है। शनिवार सुबह देवरी से सिरस मार्ग में लोगों ने स्कूल पास बाघ को देखा। गंगापूजन में ट्रैक्टर में बैठकर जा रहे लोगों ने गांव में सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी सड़क किनारे बाघ को देखा। हालांकि भीड़ बढऩे पर वह गन्ने के खेतों में घुस गया। वन अमले के मुताबिक सूचना पर जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नगर से लगे देवरी गांव के स्कूल के पास शनिवार को बाघ दिखने से हड़कम्प मच गया। सुबह सिरस से ट्रैक्टर में बैठकर चौरई की ओर आ रहे लोगों ने बाघ को सड़क पार करते हुए देखा तो इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी। गांव के लोगों ने भी यहां बाघ को देखकर वन अमले को जानकारी दी, जब तक वन अमला यहां पर पहुंचता, बाघ सीधे गन्ने के खेत में प्रवेश कर गया।
बाघिन की लोकेशन पहले से
सांख सर्किल में बाघिन और उसके 2 शावकों की लोकेशन पहले से है। बाघिन ने ग्रेटिया में कुछ दिन पहले शिकार भी किया था। वन अमले के मुताबिक लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। जिसके आधार पर जांच कर निगरानी रखी जा रही है।
Created On :   31 Oct 2021 6:01 PM IST