घर पर सो रही महिला को उठा ले गया बाघ - मौत ,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

Tiger carried away sleeping woman at home - death, villagers protest
घर पर सो रही महिला को उठा ले गया बाघ - मौत ,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 
घर पर सो रही महिला को उठा ले गया बाघ - मौत ,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

शहडोल, ब्यौहारी के नागाडोल गांव में घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा 
डिजिटल डेस्क शहडोल।
संंजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगे ब्यौहारी के आखेटपुर नागाडोल गांव में गुरुवार तड़के बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार बाघ महिला को सोते वक्त उसके घर से खींच कर ले गया था। परिजनों के शोर-शराबा करने पर बाघ भाग निकला, लेकिन इस वक्त तक महिला की सांसें थम चुकी थीं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया। अफसरों के आश्वासन के बाद बड़ी मुश्किल से वे महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। 
   पुलिस के अनुसार आखेटपुर नागाडोल गांव निवासी राम कुमार पटेल की पत्नी समरिया बाई (45 वर्ष) अपने परिवार के अन्य लोग घर की दहलान में सो रही थी। गुरुवार तड़के करीब साढ़े ५ बजे उनके घर में बाघ घुसा और वह समरिया को खींचते हुए बाहर ले गया। उसकी चीख सुनकर पर परिवार व आसपास के लोग जागे। उन्होंने शोर मचाया तो बाघ समरिया को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गुस्सा भी है। दोपहर मेें ही कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, एडीशनल एसपी मुकेश वैश्य, संजय गांधी टाइगर रिजर्व के ज्वाइंट डायरेक्टर अलीम अंसारी, एसडीएम ब्यौहारी, एसडीओपी सहित तमाम अधिकारी गांव पहुंच गए थे। देर शाम तक सभी अधिकारी गांव में ही थे। बताया गया है कि यह गांव संजय गांधी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है और यहां बाघों का मूवमेंट लगातार बना रहता है। 

शव का नहीं किया अंतिम संस्कार
घटना को लेकर परिवारजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की मौत वन विभाग की लापरवाही से हुई है। बाघों के मूवमेंट की बार-बार सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए। आक्रोशित परिवारजनों ने महिला के शव का गुरुवार को अंतिम संस्कार भी नहीं किया। कलेक्टर-एसपी सहित वन विभाग के तमाम अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुए थे। शाम करिब 7 बजे ग्रामीण शव का पीएम कराने के लिए राजी हुए। इसके बाद शव को पीएम के लिए सिविल हॉस्पिटल ब्यौहारी भेजा गया।

Created On :   19 Nov 2020 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story