- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बांधवगढ़ में मृत हालत में मिला बाघ
बांधवगढ़ में मृत हालत में मिला बाघ
डिजिटल डेस्क शहडोल/उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा बफर जोन की मेढऱा बीट में बुधवार सुबह एक नर बाघ का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी जानकारी लगते ही पार्क में हड़कम्प मच गया। बाघ की उम्र करीब १० वर्ष बताई जा रही है। प्रथम दृष्ट्या बाघ की मौत का कारण किसी बाघ के साथ हुआ आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
बताया जाता है कि हाथी का गश्ती दल, मेढऱा बीट कक्ष क्रमांक आरएफ 488 में मॉनीटरिंग कर रहा था। इसी दौरान महावत को नाले के पास बाघ मृत हालत में दिखा। इसके बाद इसकी खबर उच्च अधिकारियों को दी गई। पार्क अधिकारी मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई कर बाघ के शव को ताला लाया गया, जहां सीधी, मंझौली से आए चिकित्सक ने शव परीक्षण किया। इस दौरान पार्क डायरेक्टर बिसेन्ट रहीम, डिप्टी डायरेक्टर अनिल शुक्ला, आरओ एनपी कार्तिकेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   22 April 2020 9:49 PM IST