बाघ का शिकार - 6 और आरोपी गिरफ्तार ;शिकार के औजार बरामद , एसटीएफ, बीटीआर व स्थानीय वन विभाग ने की कार्रवाई

Tiger hunting - 6 more accused arrested; hunting tools recovered
बाघ का शिकार - 6 और आरोपी गिरफ्तार ;शिकार के औजार बरामद , एसटीएफ, बीटीआर व स्थानीय वन विभाग ने की कार्रवाई
बाघ का शिकार - 6 और आरोपी गिरफ्तार ;शिकार के औजार बरामद , एसटीएफ, बीटीआर व स्थानीय वन विभाग ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क शहडोल । गोहपारू रेंज में बाघ को मारकर उसे जमीन में गाड़ देने के फरार 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में तीन आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। एसटीएफ भोपाल के साथ बीटीआर बांधवगढ़ तथा स्थानीय वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के विभिन्न ठिकानों दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके पास से शिकार के लिए इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए गए हैं।
को दबिश देकर आरोपियों राजेंद्र सिंह, रोहणी सिंह दोनों निवासी ददरा टोला थाना गोहपारू, प्रभुनाथ सिंह, बबलू सिंह, मोहन सिंह तथा पप्पू सिंह सभी निवासी कुदराटोला को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले 5 नवंबर को संतोष चौधरी निवासी चोरमरा, विनोद चौधरी सरसी तथा रघुवीर चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। आज पकड़े गए आरोपियों के पास से धनुष, तीर, गड़ासा, जाल, कुल्हाड़ी तथा जीआर तार बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी अपराध अधिनियम 1972 के तहत पीओआर नंबर 18649/24 धारा 9, 2, 39, 50, 51, 52 के तहत कार्रवाई की गई।
करंट लगाकर किया था शिकार
गौरतलब है कि आरोपियों ने तीन माह पहले करंट लगाकर बाघ का शिकार कर शव को जमीन में गाड़ दिया था। शव सड़ गया तो दांत, नाखून और हड्डियों को निकालकर बेचने की तैयारी में थे। तभी वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने आरोपियों को बाघ के अवयव के साथ गिरफ्तार किया था। उक्त कार्रवाई के बाद फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही के बाद सभी को पकड़ लिया गया।

Created On :   12 Nov 2020 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story