थाने के समीप दिखा बाघ, दो घंटे में किया सडक़ पार

Tiger seen near the police station, crossed the road in two hours
थाने के समीप दिखा बाघ, दो घंटे में किया सडक़ पार
मुनादी कर वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सावधान थाने के समीप दिखा बाघ, दो घंटे में किया सडक़ पार

डिजिटल डेस्क शहडोल जिले के सीधी थाने के समीप सडक़ किनारे झाड़ी के समीप एक युवा बाघ शनिवार शाम 4 से 6 बजे तक विचरण करता रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और दो रेंज के वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एसडीओ वन मुकुल सिंह ठाकुर के निर्देश पर बाघ को सुरक्षित सडक़ पार करवाने के लिए प्रयास तेज किया गया। सीधी-जनकपुर मार्ग पर लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक वाहनों की आवाजाही रोकने के बाद बाघ सडक़ पार कर रिमार गांव से आगे जंगल की ओर चला गया। अमझोर रेंजर रविंद्र तिवारी ने बताया कि वन परिक्षेत्र और आसपास 4 से ज्यादा बाघों का मूवमेंट है। मूवमेंट से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने मुनादी करवाई जा रही है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि दिन में भी जंगल नहीं जाएं। बाघ के मूवमेंट के बाद सबसे बड़ी चुनौती ग्रामीणों की सुरक्षा की होती है। लोग बाघ के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेते हैं। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। शनिवार शाम सीधी बाजार के समीप थाना के पास से बाघ को सुरक्षित जंगल जाने में दो थानों की पुलिस ने वन विभाग की मदद की।

Created On :   22 Jan 2023 5:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story