शहडोल-उमरिया की वन सीमा पर मिला बाघ का शव

Tigers body found on Shahdol-Umaria forest border
शहडोल-उमरिया की वन सीमा पर मिला बाघ का शव
शहडोल-उमरिया की वन सीमा पर मिला बाघ का शव

डिजिटल डेस्क शहडोल/उमरिया। उमरिया व शहडोल जिले की ब्यौहारी से लगी सीमा पर बाघ का शव रेत में दफन मिला है। रविवार देर शाम घटना उजागर होते ही वन विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। प्रथम दृष्टया बाघ की मौत करंट से होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि स्थल के नजदीक ही पश्चिम व्यवहारी रेंज के पपोड़  बीट में एक बांध है। वहां से खेत में सिंचाई के लिए करंट भी दौड़ाया गया है। माना जा रहा है कि इसी तार से करंट लगाकर बाघ को मारा गया। बहरहाल शव को कब्जे में लेकर शहडोल जिले की टीम विवेचना में जुट गई है। शव परीक्षण के बाद मौत के कारण ज्ञात होने की बात कहीं जा रही है। बांधवगढ़ के पनपथा बफर क्षेत्र के रेंजर वीरेंद्र ज्योतिषी ने बताया घटना व्यवहारी वन परिक्षेत्र की है।
 

Created On :   16 Nov 2020 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story