जिजामाता उद्यान में बाघ की जलक्रीड़ा, देखते ही बनी

Tigers water sports in Jijamata Garden, made on sight
जिजामाता उद्यान में बाघ की जलक्रीड़ा, देखते ही बनी
उफ्फ यह गर्मी जिजामाता उद्यान में बाघ की जलक्रीड़ा, देखते ही बनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जिजामाता उद्यान में बाघ की जलक्रीड़ा देखते ही बनी। इन दिनों पड़ रही भयंकर गर्मी से आम मुंबईकर तो परेशान है ही, साथ ही पशु- पक्षियों का भी गर्मी से हाल-बेहाल है। जिजमाता उद्यान में बाघ जलक्रीड़ा कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश में है। उद्यान में पहुंचे पर्यटकों में बाघ के इस मस्तमौला दृश्य को अपने अपने मोबाइल में कैद करने की होड़ मची है।

Created On :   10 April 2023 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story