बाघिन के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में दहशत बरकरार

Tigress hunt a old woman and cow cub in amravati
बाघिन के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में दहशत बरकरार
बाघिन के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में दहशत बरकरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती/वरुड़। रविवार देर रात लोणी गांव में गाय के बछड़े का शिकार करने के बाद बाघिन ने शहापुर खेत में महिला मजदूर को निशाना बनाया। इस दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला का नाम मनवती हीरालाल नलवंती बताया जा रहा है। मामला सोमवार सुबह 6 बजे का है, इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर गांव में डर का माहौल बना है। वन कर्मचारी और पुलिस ने पंचनामा किया, जिसके बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।

बाघिन की दहशत बरकरार

आष्टी के ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाने के बाद बाघिन ने अमरावती के जंगली इलाके में दस्तक दी है। जिले की वरुड़ तहसील में आने वाले लोणी शहापुर जैसे घने जंगल में बाघिन ने डेरा जमा लिया। जिससे दहशत का माहौल है। पिछले महीने आष्टी तहसील के वर्धापुर, वडाला खेत में बाघिन ने किसान समेत बैल पर हमला किया था। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी।

नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील

ग्रामीण इलाकों से सटे जंगल में बाघिन की दहशत को लेकर वन विभाग ने लोगों  से अपील की है। वन अधिकारी दादाराव काले के मुताबिक लोगों को कहा गया कि वो शांति बनाए रखें। साथ ही खेतों में अकेले न जाएं। बल्कि उन्हें समूह में जाने की सलाह दी गई।

Created On :   2 Oct 2017 11:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story