31 मार्च तक स्टांप ड्यूटी भरने वाले चार महीने में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज जमा करने का समय बढ़ा

Time for submission of documents more next four month for registration
31 मार्च तक स्टांप ड्यूटी भरने वाले चार महीने में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज जमा करने का समय बढ़ा
31 मार्च तक स्टांप ड्यूटी भरने वाले चार महीने में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज जमा करने का समय बढ़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन विभाग के रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ के चलते अधिकारी परेशान हैं। दरअसल राज्य सरकार ने इस साल 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए स्टांप ड्यूटी को 5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत लागू किया है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग सभी कागजी कार्यवाही समय से पहले पूरी कर लेना चाहते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की भारी भीड़ से परेशान रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों ने सफाई जारी करते हुए कहा है कि 31 मार्च तक स्टांप ड्यूटी भरने वाले अगले चार महीने तक इससे जुड़ी कागजात रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसलिए रजिस्ट्रार कार्यालय में अनावश्यक भीड़ न लगाए। सरकार ने 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक के लिए स्टांप ड्यूटी दर को 5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत लागू किया गया है। 

Created On :   26 March 2021 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story