तंबाखू मुक्त स्कूल : बच्चें बनेंगे मॉनिटर, नीति लागू करेगी सरकार 

Tobacco free School: Children will be monitored, government will implement policy
 तंबाखू मुक्त स्कूल : बच्चें बनेंगे मॉनिटर, नीति लागू करेगी सरकार 
 तंबाखू मुक्त स्कूल : बच्चें बनेंगे मॉनिटर, नीति लागू करेगी सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के शिक्षा संस्थानों को अपने स्कूलों में कर्मचारियों और विद्यार्थियों को तंबाखू निरीक्षक नियुक्त करना पड़ेगा। स्वास्थ्य और फिटनेस दूत को तंबाखू मॉनिटर के रूप में नियुक्त करना होगा। उनका नाम, पदनाम और संपर्क क्रमांक स्कूल के बोर्ड पर लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओ में तंबाखू मुक्त स्कूल नीति-2020 को लागू करने का फैसला किया है। बुधवार को प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक शिक्षा संस्थानों को 9 मापदंडों के आधार पर स्वमूल्यांकन कर छमाही समीक्षा करनी होगी। जिन स्कूलों को 100 में से 90 अंक मिलेंगे उसे तंबाखूमुक्त घोषित किया जा सकेगा। शिक्षा संस्थानों को स्कूल के बाहर बोर्ड पर तंबाखू मुक्त संस्थान संबंधी बोर्ड लगाना पड़ेगा। शिक्षा संस्थान के 100 यार्ड परिसर में तंबाखूजन्य पदार्थों की बिक्री की कोई दुकान नहीं होनी चाहिए। नियमों का उल्लंघन होने पर राष्ट्रीय क्वीट लाइन के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करानी होगी। शिक्षा संस्थानों में धुम्रपान करना तंबाखू नियत्रंण कानून के अनुसार अपराध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों से दंड वसूलने का अधिकार मुख्याध्यापक, प्राचार्य और प्राधिकृत शिक्षक को होगा। 

तंबाखू से हर साल जाती है 13 लाख लोगों की जान 

सरकार का कहना है कि भारत में तंबाखू के कारण हर साल 13 लाख लोगों की मौत हो जाती है। फिलहाल 27 करोड़ लोग तंबाखू की गिरफ्त में हैं। ग्लोबल यूथ सर्वे 2009 के अनुसार भारत में 13 से 15 आयु समूह के 14.6 प्रतिशत विद्यार्थी तंबाखू सेवन करते हैं।  
 

Created On :   10 Feb 2021 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story