रुपए मांगने वालों को बता दिया सूदखोर, जांच में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Told those who asked for money, revealed in investigation, accused arrested
रुपए मांगने वालों को बता दिया सूदखोर, जांच में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
रकम दोगुनी करने ऐंठे रुपए, लौटाने की बारी आई तो करने लगा ब्लैकमेल रुपए मांगने वालों को बता दिया सूदखोर, जांच में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । एक वर्ष में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपए ठग लिए। जब देने की बारी आई तो झूठी शिकायत कर रुपए मांगने वालों को सूदखोरी के आरोप में ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत के बाद उसकी करतूत का भांडा फूट गया और पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ठगी करने वाले ओपीएम फैक्ट्री के कर्मचारी वी वेणुगोपाल राव पिता वीएस मूर्ती निवासी ओपीएम के विरुद्ध अमलाई पुलिस ने धारा 420, 385, 383, 506 भादवि के तहत गिरफ्तार किया है।
देता था सिक्योरिटी चेक
ओपीएम फैक्ट्री के कर्मचारी वी वेणुगोपाल राव जल्दी पैसा कमाने की लालच में शेयर मार्केट में पैसा लगाने लगा। ओपीएम कालोनी व फैक्ट्री के कर्मचारियों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने एवं 1 वर्ष में पैसा दोगुना कर देने का झांसा देकर उनसे पैसा लेने लगा। उनसे भरोसा बनाने के लिए सभी को सिक्योरिटी के रूप में चेक देता था। जिससे लोगों का विश्वास जीतकर लाखों रूपये ऐंठ चुका था। लोगों द्वारा जब पैसा वापस मांगे जाना लगा तो बहाना बनाकर टालता रहा।
शिकायत वापस लेने मांगे रुपए
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के निर्देशन से जिले में सूदखोरों के खिलाफ आपरेशन शंखनाद प्रारंभ किया गया। जिसका अनुचित लाभ उठाने के उद्देश्य से वी. वेणुगोपाल ने कर्जा मांगने वालों के विरूद्ध झूठी शिकायत कर कर्जा मांगने वालों को जेल भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। कम्प्रोमाइज करने और शिकायत वापस लेने के नाम पर 20-20 हजार रूपये की डिमाण्ड करने लगा। जिससे परेशान होकर अंजनी उर्फ संजय सिंह निवासी ओपीएम कालोनी थाना अमलाई के साथ करीब 10 लोगों द्वारा थाने में वेणुगोपाल के विरूद्ध शिकायत की गई।
घर से कैंसिल चेक व अन्य दस्तावेज जब्त
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य व एसडीओपी बुढ़ार भरत दुबे के निर्देशन में थाना प्रभारी अमलाई को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी वेणुगोपाल के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ठग आरोपी वेणुगोपाल के विरूद्ध थाना अमलाई में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के घर से कैंसल चेक, लोगों के लिए गए अनुबंध, लैपटाप, व मोबाईल जब्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी मो. समीर, सउनि भूपेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, प्रआर गणेश पांडेय, पुष्पेन्द्र एवं मुकेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

Created On :   29 Aug 2021 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story