पशु स्वास्थ्य योजना के लिए शुरू होगा टोल फ्री नंबर

Toll free number will start for animal health scheme
पशु स्वास्थ्य योजना के लिए शुरू होगा टोल फ्री नंबर
पशु स्वास्थ्य योजना के लिए शुरू होगा टोल फ्री नंबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 108 की तर्ज पर मुख्यमंत्री पशुस्वास्थ्य योजना के लिए 1962 टोल फ्री क्रमांक प्रस्तावित है। प्रदेश के पशुसंवर्धन, दुग्धव्यवसाय विकास मंत्री सुनील केदार ने यह जानकारी दी। बुधवार को मंत्रालय में पुणे स्थित पशुसंवर्धन आयुक्तालय में मध्यवर्ती कॉल सेंटर बनाने के लिए भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के साथ करार किया गया। यह कॉल सेंटर मुख्यमंत्री पशुस्वास्थ्य योजना की निगरानी के लिए बनाया जाएगा। सीएसआर फंड से उपलब्ध निधि से सेंटर का कामकाज होगा। केदार ने बताया कि पशुपालकों के घर तक पशुआरोग्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री पशुस्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री पशुस्वस्थ योजना के तहत राज्य में 349 ग्रामीण तहसील में चलता-फिरता पशुचिकित्सा दस्ता बनाया जाएगा।  
 

Created On :   18 Nov 2020 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story