- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र की सड़कों पर फेंके...
महाराष्ट्र की सड़कों पर फेंके टमाटर, सरकार ने कहा - कारण का पता लगाएंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विपणन मंत्री बालासाहब पाटील ने किसानों को कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) मंडियों में टमाटर का उचित दाम दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उत्पादित टमाटर की मांग उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर होती है पर इन दिनों इसमें कमी आई है। इसकी वजह से महाराष्ट्र के किसानों को टमाटर की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए एपीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी और बड़े व्यापारियों की बैठक बुलाई जाएगी। सरकार यह पता लगाएगी कि आखिर उत्तर भारत में महाराष्ट्र के टमाटर का उठाव क्यों नहीं हो रहा है? मंत्री ने कहा कि कृषि मंडी का मुख्य काम किसानों को उपज का उचित दाम देना है। सरकार एपीएमसी के जरिए किसानों को राहत दिलाने का प्रयास करेगी। गुरुवार को कृषि मंडियों में टमाटर की उचित कीमत न मिलने से नाराज किसानों ने सड़कों पर टमाटर फेंककर नाराजगी जताई। औरंगाबाद के लासूर और नाशिक के येवला सहित कई जगहों पर किसानों ने टमाटर को सड़कों पर फेंक कर अपना विरोध जताया।
कृषि मंत्री दादाजी भुसे, टमाटर का उत्पादन अधिक होने से किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा है। इस कारण किसानों ने कई जगहों पर टमाटर सड़कों पर फेंक दिया है। हमें उम्मीद है कि अगले सप्ताह से टमाटर की कीमतों में उछाल आएगा। दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में टमाटर नहीं आ रहा है।’
इस बारे में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महासचिव डॉ. सुभाष नवले ने कहा कि सरकार ने हस्तेक्षप करके किसानों को राहत दिलाने के लिए कोई ठोस फैसला नहीं लिया तो हम लोग मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं के घर के द्वार पर टमाटर फेंकने का आंदोलन करेंगे। इसलिए सरकार आंदोलन की नौबत न आने देने के लिए कृषि, सहकारिता और विपणन विभाग एक साथ आकर ठोस फैसला करे। सरकार टमाटर उत्पाद किसानों को अनुदान देने, कोल्ड स्टोरेज में टमाटर का भंडारण करने, प्रक्रिया उद्योग के लिए इस्तेमाल करने जैसे विकल्पों पर विचार करें। नवले ने कहा कि राज्य में टमाटर की कीमतों में अचानक गिरावट होने से किसान संकट में आ गए हैं। किसानों पर लाखों रुपए खर्च करके पैदा किए गए टमाटर को सड़कों पर फेंकने की नौबत आ गई है। नवले ने कहा कि राज्य में सत्ताधारी और विपक्षी दल सम्मान- अपमान और एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में मशगूल हैं। किसानों को लेकर किसी के मन में आस्था नहीं है।
दाम गिरने से टूटा किसानों के सब्र का बांध, टमाटरों से पाट दिया नागपुर-मुंबई हाईवे
उधर औरंगाबाद के लासूर स्टेशन (गंगापुर) के सावंगी चौक पर किसानों ने अचानक टमाटर फेंक कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। टमाटर की कीमतों में लगातार गिरावट से उन्होंने यह आक्रामक रुख अपनाया। करीब एक घंटे सावंगी चौक पर चले आंदोलन के दौरान मुंबई-नागपुर हाईवे पर यातायात बंद हो गया था।
किसानों की मांग
उत्पादक किसानों ने 500 रुपए प्रति कैरेट की गारंटी देने
भारी बारिश से प्रभावित टमाटर उत्पादकों को 50,000 रुपए की सब्सिडी स्वीकृत करने
टमाटर पर से निर्यात प्रतिबंध हटाने
लासूर स्टेशन पर टमाटर प्रसंस्करण उद्योग शुरू करने,
टमाटर खरीदारों (कृषि) को तत्काल वित्तीय सहायता देने की मांग
जिला बाजार में इस समय स्थानीय टमाटरों की बड़ी पैमाने पर आवक हो रही है। आवक अधिक होने से टमाटर की बीस किलो की कैरेट का बाजार मूल्य 50 रुपए से भी कम हो गया है। दाम इतने नीचे गिर जाने से किसान आक्रोशित हैं। परिवहन, बाजार में उतार-चढ़ाव और खेतों से तुड़वाई का खर्च भी नहीं निकलने से दु:खी हुए किसानों ने टमाटर को सड़क पर फेंक कर सरकार का विरोध किया। बताया गया कि टमाटर उत्पादक प्रति एकड़ 80 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करते हैं। अब टमाटर के दाम कम होने से किसान परेशानी में घिर गए हैं।
??? ????? ?? ???? ??????? ?? ????, ??????? ?? ??? ???? ??????-????? ?????
??? ???????? ?? ????? ?????? (???????) ?? ?????? ??? ?? ??????? ?? ????? ???? ?? ????? ???????? ???? ?? ????? ????? ?? ?????? ??? ?????? ?????? ?? ???????? ?? ??????? ??? ??????? ???? ?? ???? ?????? ??? ?? ??? ?????? ?? ????? ?????-?????? ????? ?? ??????? ??? ?? ??? ???
?????? ?? ?????
500 ???? ????? ????? ?? ?????? ???? ?? ????
???? ????? ?? ???????? ????? ????????? ?? 50,000 ???? ?? ??????? ??????? ???? ?? ????
????? ?? ?? ??????? ???????? ?????
????? ?????? ?? ?????????? ?????? ???? ????
????? ???????? (????) ?? ?????? ??????? ?????? ???? ?? ????? ???
???? ????? ??? ??????? ??????? ?? ???? ?????? ?? ??? ?? ??? ??? ??? ???? ???? ?? ????? ?? ??? ???? ?? ????? ?? ????? ????? 50 ???? ?? ?? ?? ?? ??? ??? ??? ???? ???? ??? ???? ?? ????? ???????? ???? ??????, ????? ??? ????-????? ?? ????? ?? ?????? ?? ???? ?? ???? ?????? ?? ???? ??????? ?? ????? ?? ???? ?? ???? ?? ????? ?? ????? ????? ????? ??? ?? ????? ??????? ????? ???? 80 ???? ???? ?? ?????? ???? ???? ???? ?? ????? ?? ??? ?? ???? ?? ????? ??????? ??? ??? ?? ????
Created On :   26 Aug 2021 10:18 PM IST