कल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी, नागपुर-पुणे ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिखाएंगे हरी झंडी

Tomorrow PM Modi will on visit to Maharashtra and show green signal to train
कल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी, नागपुर-पुणे ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिखाएंगे हरी झंडी
कल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी, नागपुर-पुणे ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिखाएंगे हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर आ रहे है। इस दौरे के दौरान यवतमाल और धुले में कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के जरिए अजनी (नागपुर) पुणे ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। इस ट्रेन में 3-टियर वातानुकूलित कोच होंगे और यह नागपुर एवं पुणे के बीच रात्रि सेवा उपलब्ध कराएगी।प्रधानमंत्री पहले यवतमाल पहुचेंगे जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के चनित लाभार्थियों को ई-गृह प्रवेश की कुंजी सौपेंगे। नांदेड में बने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का वीडियों लिंक के जरिए उद्घाटन करेंगे। साथ ही केन्द्रीय सड़क कोष के तहत बनने वाली सड़कों की आधारशिला रखेंगे।

लोअर पंजारा मीडियम प्रोजेक्ट का उद्घाटन

यवतमाल दौरे के बाद प्रधानमंत्री धुले पहुंचेंगे जहां वे पीएमकेएसवाई के तहत लोअर पंजारा मीडियम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना 2016-17 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना में शामिल किया गया था। इसकी कुल जल संचय क्षमता 109.31 एमक्यूम है जिससे धुले जिले में 21 गांवों की 7,585 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री धुले-नरदाना रेल मार्ग और जलगांव-मनमाड तीसरा रेल मार्ग की आधारशिला रखेंगे। जगांव-उढ़ाना दोहरीकरण और विद्युतीकरण रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अमृत योजना के तहत धुले शहर जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे।

Created On :   15 Feb 2019 2:10 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story