विशेष शाखा के अलर्ट के बावजूद एहतियाती कदम उठाने में नाकाम रहे आला पुलिस अधिकारी

Top police officers failed to take precautionary measures despite special branch alert
विशेष शाखा के अलर्ट के बावजूद एहतियाती कदम उठाने में नाकाम रहे आला पुलिस अधिकारी
शरद पवार के घर हमले मामला विशेष शाखा के अलर्ट के बावजूद एहतियाती कदम उठाने में नाकाम रहे आला पुलिस अधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकापा अध्यक्ष शरद पवार के बंगले सिल्वर ओक पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस की विशेष शाखा ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। विशेष शाखा ने मुंबई से संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील को अलर्ट भेजा था कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के हड़ताली कर्मचारी 4 अप्रैल को मंत्रालय और सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर सकते हैं जबकि 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री, राकांपा प्रमुख शरद पवार के घर सिल्वर ओक और परिवहन मंत्री अनिल परब के घर के बाहर प्रदर्शन हो सकता है। मामले में विशेष शाखा पर उंगली उठाई जा रही थी लेकिन अलर्ट की जानकारी सामने आने के बाद साफ है कि अलर्ट के बावजूद आला अधिकारियों ने एहतियाती कदम नहीं उठाए। अलर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर महीने से हड़ताल पर बैठे राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी कर सकते हैं। सुझाव दिया गया था कि इन नेताओं के घरों के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि मुंबई के भीतर दाखिल होने वाले रास्तों और लोकल ट्रेन पर नजर रखी जाए जिससे बड़ी संख्या में आंदोलनकारी एक साथ न जुट पाए। गामदेवी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आर राजभर को सिल्वर ओक पर प्रदर्शन के बारे में शुक्रवार दोपहर एक बजे अलर्ट भेजा गया था लेकिन राजभर ने कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए। फिलहाल मामले में राजभर को निलंबित कर दिया गया है।    

Created On :   11 April 2022 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story