- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टॉप्स ग्रुप सिक्योरिटी घोटाला :...
टॉप्स ग्रुप सिक्योरिटी घोटाला : अभिनेता अरमान जैन से ईडी ने की पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और टॉप्स ग्रुप से जुड़े मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता अरमान जैन से पूछताछ की। करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने अरमान को घर जाने की इजाजत दे दी। प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक और अरमान के बीच चैट सामने आने के बाद जांच एजेंसी ने उन पर शिकंजा कसना शुरू किया है। एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही अरमान के वित्तीय लेन देन की जानकारी जुटाई जाएगी। ‘लेकर हम दीवाना दिल’ फिल्म में अभिनय कर चुके अरमान दिवंगत अभिनेता राज कपूर के नाती हैं। वे रीमा जैन के बेटे हैं जो रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर की बहन हैं। कुछ दिनों पहले ईडी ने अरमान के घर पर छापेमारी की थी लेकिन उसी दिन उनके मामा राजीव कपूर का निधन हो गया था। जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाने की इजाजत दे दी गई थी। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया था लेकिन वे बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। दोबारा समन भेजे जाने के बाद वे बुधवार को ईडी के ऑफिस पहुंचे थे जहां करीब डेढ़ घंटे उनसे पूछताछ की गई।
दर्ज नहीं हो पाया बीजी पवार का बयान
इसी मामले में एमएमआरडीए के संयुक्त आयुक्त बीजी पवार का भी बयान दर्ज किया जाना था वे दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे भी थे लेकिन जांच अधिकारी की गैर मौजूदगी के चलते उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। बता दें कि मंगलवार को ईडी ने एमएमआरडीए कमिश्नर आरए राजीव का बयान दर्ज किया था ईडी ने उनसे एमएमआरडीए के टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी साथ ही यह भी पूछा था कि फैसले का अधिकार किसके पास होता है।
अविनाश भोसले से पूछताछ
मनी लांडरिंग मामले में पुणे के मशहूर बिल्डर अविनाश भोसले से बुधवार को ईडी ने पूछताछ की। इससे पहले भोसले की पत्नी गौरी और उनके बेटे अमित भोसले से भी पूछताछ कर चुकी है। मामले में ईडी राज्य के राज्यमंत्री विश्वजीत कदम की पत्नी और भोसले की बेटी स्वप्नाली को भी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। भोसले परिवार पर 10 करोड़ रुपए की मनी लांडरिंग का आरोप है। भोसले के ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग छापेमारी भी कर चुका है।
Created On :   17 Feb 2021 8:19 PM IST