इस परियोजना की जमीन पर विकसित होगा पर्यटन स्थल

Tourist place will be developed on the land of this project of Chandrapur
इस परियोजना की जमीन पर विकसित होगा पर्यटन स्थल
चंद्रपुर इस परियोजना की जमीन पर विकसित होगा पर्यटन स्थल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने चंद्रपुर के आसोला मेंढा परियोजना की 5 हेक्टेयर जमीन को महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) को देने के लिए जल्द कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आसोला मेंढा बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए मंजूरी प्रदान की जाएगी। मंत्रालय में पाटील नेआसोला मेंढा बांध की ऊंचाई बढ़ाने और मेंढा परियोजना की जमीन पर पर्यटन स्थल विकसित करने के संबंध में बैठक की। बैठक में प्रदेश के आपदा प्रबंधन तथा मदद व पुनर्वसन मंत्री तथा चंद्रपुर के पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार भी शामिल थे। 

पाटील ने कहा कि राज्य सरकार आसोला मेंढा बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करने कोलेकर सकारात्मक है। इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही पूरी की जाएगी।बैठक में पालक मंत्री वडेट्टीवार ने कहा कि आसोला मेंढा बांध की ऊंचाई बढ़ाने का काम समय बद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इससे खेतों की सिंचाई क्षमता बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।

जल्द शुरू होगा हरणघाट उपसा सिंचाई योजना का काम

चंद्रपुर के सावली तहसील के हरणघाट उपसा सिंचाई परियोजना के मजबूतीकरण का काम जल्द शुरू होगा। प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने यह आश्वासन दिया है। पाटील ने हरणघाट उपसा सिंचाई परियोजना के कामों के प्रस्ताव को गति देने के निर्देश जलसंसाधन विभाग को दिए हैं। मंत्रालय में पाटील ने गोसीखुर्द सिंचाई परियोजना का हिस्सा हरणघाट उपसा सिंचाई योजना के विभिन्न कार्यों के मंजूरी के संबंध में बैठक की। जिसमें राज्य के आपदा प्रबंधन तथा मदद व पुनर्वसन मंत्री तथा चंद्रपुर के पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार भी मौजूद थे। पाटील ने कहा कि आसोला मेंढा परियोजना क्षेत्र में हरणघाट उपसा सिंचाई योजना के कामों को जल्द मंजूरी प्रदान की जाएगी। जबकि पालक मंत्री वडेट्टीवार ने कहा कि हरणघाट उपसा सिंचाई परियोजना का काम पूरा होने से किसानों को रबी और गर्मी की फसलों के बुवाई के लिए पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की नहरों के नवीनीकरण के लिए जरूरी बजट को जल्द मंजूरी मिलनी चाहिए। 

 

Created On :   11 Feb 2022 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story