- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भूसा की ट्राली में सागौन की सिल्ली...
भूसा की ट्राली में सागौन की सिल्ली ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली गुमानगंज चौकी के पास भूसा से लदी ट्राली में सागौन की सिल्लियां मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अमले ने २३-२४ अप्रैल की रात पकडकर जप्त किया था लेकिन इस अवैध कार्य में वन विभाग के ही अमले के सम्मिलित होने के चलते ग्रामवासियों ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच के दौरान उसमें शामिल सभी आरोपियो के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जहां मांग की है वहीं कुछ अधिकारी उसमें शामिल लोगों के नाम काटने की फिराक में हैं इस संबध के आरोप लगाए गए हैं। प्राप्त पंचनामा के अनुसार २३-२४ अप्रैल की रात परिक्षेत्र सहायक गुमानगंज को मुखबिर के माध्यम से दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-१६-एसी-६२२८ जिसकी ट्राली में भूसा भरा हुआ है उसके अंदर छिपाकर अवैध सागौन की लकडी कुडाई से पंचमनगर की ओर जा रहा है तभी मौके पर परिक्षेत्र सहायक गुमानगंज, बीटगार्ड गुमानगंज व अन्य सुरक्षा श्रमिकों के साथ ट्रैक्टर के लिए नाकाबंदी की गई व ट्रैक्टर को मौके पर रूकवाकर उसकी ट्राली को देखा गया। ट्राली में मौके पर ०९ नग सागौन सिल्ली लकडी भूसे में छिपी पाई गई। ट्रैक्टर में जीतेन्द्र सिंह परमार, अनिल प्रजापति, अमर सिंह यादव व हीरालाल अहिरवार बैठे हुए थे। स्थानीय लोगों की उपस्थिति में जप्ती की कार्यवाही की गई एवं ट्रैक्टर मय ट्राली एवं सागौन की लकडी गुमानगंज चौकी लाई गई। जहां मौके पर पंचनामा भी बनाया गया जिसमें दयाशंकर वर्मा वनपाल, वीरन सिंह यादव सुरक्षा श्रमिक, सियाराम यादव सुरक्षा श्रमिक, रघुनंदन यादव अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति, रामदेव यादव, अनिल गुप्ता, संतराम यादव आदि स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर भी करवाये गये। स्थानीय वांशिदे रामदेव यादव ने बतलाया कि जो उन्हें विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसमें एक-दो लोगों के नाम अलग किए जाने की साजिश चल रही है वह गलत है। सभी आरोपियों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए।
Created On :   18 May 2022 5:48 PM IST