जहर खुरानी कर चोरी करते थे ट्रेक्टर -  किराए पर लेने का देते थे झांसा

Tractors used to steal poison poisoning - they used to give away the hoax
जहर खुरानी कर चोरी करते थे ट्रेक्टर -  किराए पर लेने का देते थे झांसा
जहर खुरानी कर चोरी करते थे ट्रेक्टर -  किराए पर लेने का देते थे झांसा

डिजिटल डेस्क  पन्ना। पन्ना पुलिस ने जहर खुरानी कर ट्रेक्टर चोरी करने वाले पांच शातिर बदमाश ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।  आरोपी ट्रेक्टर किराए पर लेकर आते थे और शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देते थे । गिरफ्तार किये गये शातिर बदमाश अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम द्वारी निवासी ओमप्रकाश शर्मा पिता रामकृष्ण शर्मा के मैसी ट्रेक्टर किराये से लेकर पन्ना आये और यहां उन्होने ट्रेक्टर चालक तथा उसके सहयोगी को कोल्डड्रिंग में बेहोश करने वाली दवा मिला कर पिला दी तथा दोनो को छतरपुर जिले के रनगवां के समीपी जंगल में अलग-अलग स्थान में बेहोशी स्थिति में छोड़ते हुये टे्रक्टर को चुरा कर ले गये।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि उक्त आरोपियो ने पूछ-तांछ में अन्य इसी तरह की अपराधिक घटनाओ को अंजाम दिये जाने की जानकारी दी है ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो से अन्य स्थानो पर हुई वारदातो के खुलने की संभावनाये है जिसके मद्देनजर गिरफ्तार किये गये आरोपियो को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस अन्य घटनाओ के संबंध में जानकारी हासिल करने के उद्देश्य के साथ न्यायालय से आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेने की मांग करेगी।
ये है मामला
 पुलिस द्वारा घटित घटना के मामले में जिन आरोपियो की गिरफ्तारी की गयी है उनमें जीतेन्द्र मिश्रा पिता स्वर्गीय शालिगराम मिश्रा निवासी बाबुराम का पुरा पनियारा पोस्ट बमनियाहार थाना रोहनिया तहसील राजातला जिला वाराणासी उत्तर प्रदेश, कृष्ण कुमार उपाध्याय पिता बृजेन्द्र नाथ उपाध्याय उम्र 37 वर्ष निवासी बल्लीपुर पोस्ट नोनारी थाना निबडिय़ा तहसील मडिय़ाहो जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, जोगेन्द्र पटेल पिता श्रीपत पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी बल्लीपुर पोस्ट नोनारी थाना निबडिय़ा तहसील मडिय़ाहो जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, विकासकुमार पिता कन्हैया लाल चमार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भगवानपुर पोस्ट फुआरबाजार थाना फूलपुर तहसील पिण्ड्डा जिला वाराणासी उत्तर प्रदेश, शिवकांत चमार पिता अमरनाथ उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भगवानपुर पोस्ट फुआरबाजार थाना फूलपुर तहसील पिण्ड्डा जिला वाराणासी उत्तर प्रदेश शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुये बतलाया कि13 अक्टूबर 2019 को दो अज्ञात व्यक्ति फरियादी ओमप्रकाश शर्मा पिता रामकृष्ण शर्मा के द्वारी ग्राम स्थित घर पहुंचे जिनके द्वारा अमानगंज निवासी अशोक दुबेे द्वारा भेजे जाने की बात कहते हुये कहा गया कि ट्रेक्टर भाड़े पर  ले जा कर मिक्चर मशीन पन्ना में चलाना है । फरियादी द्वारा 1500 रूपये प्रतिदिन किराये का सौदा करते हुये अपना मैसी ट्रेक्टर मॉडल नम्बर 7250 दोनो को किराये पर दे दिया गया तथा अपने ट्रेक्टर चालक रामेश्वर अग्निहोत्रि व उसके सहयोगी पुष्पेन्द्र यादव को ट्रेक्टर चलाने के लिये भी साथ भेज दिया । ट्रेक्टर चालक और सहयोगी दोनो के साथ पन्ना पहुंचे और यहां पर आरोपी गणो द्वारा दोनो को यादव ढाबा में समोसे खिलाये गये तथा बेहोश करने वाली दवा मिली कोल्डड्रिंगस पिला दी ।  

Created On :   22 Nov 2019 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story