ऑड-ईवन के चक्कर में उलझे व्यापारी

Traders Confused in the odd-even formula of BMC
ऑड-ईवन के चक्कर में उलझे व्यापारी
ऑड-ईवन के चक्कर में उलझे व्यापारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑड-ईवन फॉर्मुले के तहत दुकाने खोलने को लेकर मंगलवार सुबह कारोबारियों में भारी असमंजस रहा। मुंबई महानगर पालिका ने जो आदेश जारी किया था उसने अनुसार दाहिनी और बाईं ओर की दुकानों को अलग-अलग दिन खोलने का आदेश दिया गया था। लेकिन किस तरफ की दुकान को दाई तरफ की मानी जाए और किस तरफ की दुकान को बाईं तरफ की इसे लेकर भारी असमंजस था। आखिरकार बीएमसी अधिकारियों और पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर दुकानदारों का असमंजस दूर किया और उन्होंने बताया कि किस तरफ की दुकानों को किस दिन खोलने की इजाजत होगी। 

प्रशासन ने एक तरफ की दुकानें बंद करा दी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है एक सप्ताह बाद प्रक्रिया को उलट दिया जाएगा, जिससे दूसरी ओर की दुकानों को भी सप्ताह में तीन दिनखोलने का मौका मिल सकेगा। छोटे कारोबारियों के संगठन एफआरटीडब्ल्यूए के अध्यक्ष वीरेन शाह ने कहा कि फैसला पहले दिन ही फ्लाप शो साबित हुआ। असमंजस के चलते कोरोबारी दुकान नहीं खोल पाए और ग्राहक भी नदारद रहे।

शाह ने कहा कि सरकार को ऑड-ईवन का नियम खत्म कर सभी दुकाने खोलने की इजाजत देनी चाहिए। साथ ही सुबह सात बजे से दोपहर 2 बजे की जगह सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक दुकाने खोलने की इजाजत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ओर से इस मांग को लेकर शरद पवार, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल सुप्रिया सुले, मिलिंद देवरा आदि को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा आदेश असमंजस से भरा है। सबसे बड़ी मुश्किल ग्राहकों के लिए है। उन्हें नहीं समझ आ रहा कि कौन सी दुकान कब खुली रहेगी कब बंद।

कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने भी कारोबारियों की मांग का समर्थन करते हुए सभी कारोबारियों को दुकान खोलने की इजाजत देने की मांग की। वहीं शाह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी सरकार का हिस्सा है इसलिए देवरा इस मामले में सरकार पर दबाव बनाकर कुछ राहत दिला पाएंगे। वहीं दुकाने खुलने के बाद कई इलाकों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। हालांकि शाह ने दावा किया कि ज्यादातर इलाकों में लोग खरीदारी के लिए नही आए।

Created On :   1 Jun 2021 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story