व्यापारी करेंगे नगर में पांच दिन का टोटल लॉकडाउन

Traders will do a five-day total lockdown in the city
व्यापारी करेंगे नगर में पांच दिन का टोटल लॉकडाउन
व्यापारी करेंगे नगर में पांच दिन का टोटल लॉकडाउन

बैठक कर लिया फैसला, बुधवार से रविवार तक बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए व्यापारियों ने स्वत: लॉक डाउन का निर्णय लिया है। जिसके तहत शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पांच दिनों तक के लिए पूर्णत: बंद रखे जाएंगे। मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं पर इसका असर नहीं होगा। रविवार को हुई जिला व्यापारी संघ की बैठक में उक्ताशय का निर्णय सर्व सम्मति से लेते हुए बताया गया कि प्रत्येक रविवार को पूर्व की भांति बाजार बंद रहेेंगे। संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि कई व्यापारी कोरोना से मृत हो चुके हैं, कई संक्रमित हैं इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शहडोल शहर में बंद कर रहे हैं। बुढ़ार, धनपुरी, जयसिंहनगर, ब्यौहारी, बाणसागर में चर्चा चल रही है।
16 से 20 तक बंद रहेंगे बाजार
कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता की अध्यक्षता में अभय कुंज गार्डेन में सभी घटक संघों के अध्यक्षों एवं कई अन्य व्यापारी बंधुओं की बैठक हुई। जिसमें 16 सितंबर से 20 सितंबर तक संपूर्ण बाजार बंद का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके अलावा हर रविवार को शहडोल नगर के समस्त प्रतिष्ठानों को पूर्णत: बंद रखने का निर्णय भी हुआ। आवश्यक वस्तु जैसे डेयरी फल एवं सब्जी प्रात: 7 बजे से प्रात: 11 बजे तक उपलब्ध होगा। वहीं लखन पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक रविवार को नगर की सब्जी मण्डी भी बंद रहेगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जिला व्यापारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, महामंत्री प्रकाश ओचानी, उपाध्यक्ष मनोज सराफ, राजेश गुप्ता, बुढ़ार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश सिंघानिया, धनपुरी व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय जैसवाल,  सीएम मिहानी, सुशील छाबरा, लक्ष्मी चंद बजाज, जसवीर सिंह, सुशील सिंघल सीए, गोपाल सराफ, अजय चपरा, किशन सनपाल, अज़ीम खान, लखन पाण्डेय, शैलेष ताम्रकार, सुनील गुप्ता, सुरेश जेठानी, प्रदीप गुप्ता, देवेंद्र ठारवानी, अमित गुप्ता  बंटी, ऋतुराज गुप्ता, राजेश सोनी, राजेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता सोहागपुर, अजय रोहरा, राजू जैन, नरेश जैन एवं कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Created On :   14 Sept 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story