- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप पर मिली...
ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप पर मिली प्रधानमंत्री को धमकी, मानसिक रुप से अस्थिर है संदेश भेजने वाला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े आतंकी दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या का साजिश रची है यह दावा करते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश मिला है। यह ऑडियो संदेश वाट्सएप पर भेजा गया है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर वरली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। धमकी भरे संदेश के बाद हड़कंप मच गया लेकिन छानबीन में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक धमकी भरा संदेश मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने भेजा है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है। इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस को पाकिस्तान के नंबर से 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी देने वाला संदेश आ चुका है। ताजा मामले में ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर अज्ञात आरोपी ने रविवार को सात जबकि सोमवार रात को 12 ऑडियो संदेश के साथ लिखित संदेश भेजे। हिंदी में भेजे गए संदेश में दावा किया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम के गुर्गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। संदेश में दावा किया गया है कि दाऊद के गुर्गे मुस्तफा अहमद और नवाज प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रच रहे हैं। संदेश के साथ सुप्रभात बेज नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड की तस्वीर भी थी। साथ ही केरल पुलिस से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी भेजी गईं हैं। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने एक हीरा कंपनी के संचालक से पूछताछ की जिसने बताया कि सुप्रभात नाम के व्यक्ति पहले उसके यहां काम करता था लेकिन उसे मानसिक परेशानी होने लगी थी और आभासी चीजें दिखने लगी थी इसलिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया। संदेश भेजने वाला एक साल से बेरोजगार है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ऐसा लगता है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रुप से अस्थिर है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   22 Nov 2022 10:08 PM IST