- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई-पुणे हाईवे पर दर्दनाक हादसा :...
मुंबई-पुणे हाईवे पर दर्दनाक हादसा : 6 की मौत, बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों को मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई - पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जख्मी हो गए। हादसा रात डेढ़ बजे के करीब खालापुर टोल नाका के पास हुआ। हादसा एक ट्रक का ब्रेक फेल होने के चलते हुआ। बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रक ने पहले एक एसयूवी को पीछे से टक्कर मारी फिर सामने जा रहे टेंपों से टकराने के बाद दोनों लेन के बीच खाली जगह में पलट गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में से चार एक ही परिवार के थे। नई मुंबई में रहने वाले और नई मुंबई महानगर पालिका में काम करने वाले पशुचिकित्सक डॉ वैभव झुंझारे, उनकी पत्नी वैशाली, मां उषा और पांच साल की बेटी श्रेया की मौत हो गई। इसके अलावा मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहने वाली मंजू नाहर नाम की महिला ने भी हादसे में जान गंवा दी। हादसे में बुरी तरह जख्मी ट्रक ड्राइवर कालूराम जाट ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में डॉ झुंझार का 11 साल का बेटा अर्णव भी जख्मी हुआ है। इसके अलावा स्वप्निल कांबले, प्रकाश नाहर और किशन चौधरी भी हादसे का शिकार हुए हैं। चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
2020 में गई थी 26 लोगों की जान
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की तेज रफ्तार अक्सर हादसे की वजह बनते रहे हैं। साल 2019 में एक्सप्रेस वे पर कुल 87 सड़क हादसे दर्ज किए गए थे जिनमें 37 लोगों की मौत हुई थी जबकि साल 2020 में हादसों में कुछ कमी आई और जनवरी से दिसंबर के बीच कुल 42 हादसों में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस दुर्घटान के संबध में ‘सेव लाइफ फाउंडेशन’ के सीईओ पियुष तिवारी ने कहा कि यह हादसा तेज रफ्तार और गाड़ी में खराबी के चलते हुआ। इससे साफ है कि हमें हाईवे पर भारी गाड़ियों की रफ्तार और सुरक्षा मानकों को नियंत्रित करने की जरूरत हैं।
Created On :   16 Feb 2021 7:18 PM IST