ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

Tragic death of bike rider due to truck collision, one serious
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक गंभीर


छिंदवाड़ा/उमरानाला। उमरानाला से शुक्रवार रात ग्राम रंगारी लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार भागत ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।  दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को नागपुर रेफर किया गया था। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे का नागपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रंगारी तालाब निवासी रामकृष्ण पिता बुद्धू साहू और कैलाश उईके शुक्रवार रात उमरानाला से मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। मसाला पार्क के समीप नागपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल रामकृष्ण और कैलाश को इलाज के लिए मोहखेड़ अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। देर रात जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने घायलों को नागपुर रेफर किया था। रास्ते में रामकृष्ण साहू की मौत हो गई। वहीं कैलाश उईके का नागपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   26 Oct 2019 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story