दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Train operations affected due to doubling work
दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
सोलापुर रेल मंडल दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत बेलापुर, चितली-पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 22 एवं 23 मार्च को किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसमें 21 एवं 22 मार्च को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 एवं 23 मार्च को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 22 मार्च को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दौंड-वाड़ी जंक्शन-सिकंदराबाद- बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी। पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दौंड- वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद- बल्हारशाह-नागपुर होकर, 20 एवं 21 मार्च को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाड़ी जंक्शन- दौंड होकर चलेगी। वहीं 19 मार्च को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से 5 घंटे 10 मिनट देरी से रवाना होगी। 
 

Created On :   16 March 2023 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story