नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण आज

Training of polling parties for urban body elections today
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण आज
पन्ना नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण आज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले में नगरीय निकाय चुनावों के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा 27 जून को मतदान दलों को दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम पाली में प्रशिक्षण का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के हॉल कमांक ०6 में प्राध्यापक डॉ. जे.के. वर्मा, व्याख्याता डॉ. संजय जडिया और माध्यमिक शिक्षक रामकिशोर गर्ग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसी तरह डाइट के नया हॉल में सहायक प्राध्यापक डॉ. आर.एम. दत्ता, उच्च माध्यमिक शिक्षक जयकरण पटेल एवं सतेन्द्र त्रिपाठी, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के कला भवन हॉल क्रमांक 1 में प्राध्यापक डॉ. एस.पी.एस. परमार, सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला एवं व्याख्याता प्रमोद कुमार अवस्थी तथा हॉल क्रमांक 2 में प्राध्यापक एस.एस. राठौर एवं डॉ. पी.पी. मिश्रा और ग्रंथपाल नरेश पटेल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Created On :   27 Jun 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story