- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कड़ाके की ठंड : नागपुर स्टेशन पर 13...
कड़ाके की ठंड : नागपुर स्टेशन पर 13 घंटे लेट पहुंची ट्रेनें, प्लेटफार्म पर भारी भीड़
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोहरा और बारिश का असर गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर साफतौर पर देखने मिला। एक दर्जन रेल गाड़ियां 13-13 घंटे तक देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा।
यह गाड़ियां पहुंची लेट
12708 निजामुद्दीन-तिरूपति एक्सप्रेस 5 घंटे 20 मिनट
22416 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट
12648 निजामुद्दीन-कोयंबतुर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट
18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट
12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 13 घंटे 30 मिनट
12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट
12724 नई दिल्ली-हैद्राबाद एक्सप्रेस 2 घंटे
12616 नई दिल्ली-चैन्नई 2 घंटे 15 मिनट
12622 नई दिल्ली-चैन्नई एक्सप्रेस 3 घंटे
12722 निजामुद्दीन-हैद्राबाद एक्सप्रेस 2 घंटे
स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 पर आनेवाली मुंबई-हावड़ा मेल को प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया गया था। लगभग 5 सौ बुर्जुग यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से चढने के लिए ऐसा किया गया। हालांकि इससे प्लेटफार्म नंबर एक पर जमकर भीड़ लग गई थी। इस ट्रेन के यात्रियों के साथ अन्य ट्रेनों का इंतजार करनेवाले यात्रियों के कारण जाम की स्थिति बन गई थी। लगभग आधा घंटे तक ऐसी स्थिति रहने से मुख्य प्रवेशद्वार तक ब्लॉक हो गया था। भारी जद्दोजहद करने के बाद यात्रियों को स्टेशन के भीतर जाने का व भीतर से बाहर निकलने का मौका मिल रहा था।
गुरुवार को मुंबई-हावड़ा मेल रूकने से और भी ज्यादा भीड़ हो गई थी। जिससे 10 से 11 बजे के बीच जमकर जाम की स्थिति बनी रही। प्रति दिन यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 से चलाई जाती है। लेकिन गुरुवार को 500 बुर्जुग यात्री सवार होनेवाले थें। ऐसे में प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाकर गाड़ी में बैठना उनके लिए बहुत ज्यादा परेशानीभरा होता। जिससे रेलवे से इस गाड़ी को प्लेटफार्म नंबर एक पर रोकने की मांग की थी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने भी इस गाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर लिया था।
इन दो गाड़ियों का भी बदला प्लेटफार्म
मुंबई हावडा मेल के समय पर समरस्ता एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आती है। ऐसे में इस गाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 3 पर लिया गया। वहीं यहां आनेवाली नागपुर-अजमेर गाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 7 पर लिया गया था।
Created On :   2 Jan 2020 8:16 PM IST