- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- Transfer : अमन मित्तल लातूर मनपा के...
Transfer : अमन मित्तल लातूर मनपा के नए आयुक्त
By - Bhaskar Hindi |20 Jan 2021 2:58 PM IST
Transfer : अमन मित्तल लातूर मनपा के नए आयुक्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बुधवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। औरंगाबाद के संयुक्त आयुक्त (सेल टैक्स) आरएस जगताप को बीड का जिलाधिकारी बनाया गया। जबकि कोल्हापुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमन मित्तल को लातूर महानगरपालिका का आयुक्त बनाया गया है। वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी मित्तल इसके पहले जलसंसाधन मंत्रालय में सह सचिव और नाशिक में सहायक जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। एसआर चौहान को मित्तल की जगह कोल्हापुर जिप के सीईओ के पद पर भेजा गया है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी ए एल जरहाड को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है।
Created On :   20 Jan 2021 8:10 PM IST
Next Story